मार्च तक और एक छोटी कार लाएगी निसान
Advertisement

मार्च तक और एक छोटी कार लाएगी निसान

जापानी कार कंपनी निसान मोटर्स अगले साल मार्च तक और एक छोटी कार पेश करेगी। कार को मूल रूप से 2017 में लॉन्च किया जाना है जो निसान के बजट कार ब्रांड डैटसन के प्लेटफार्म से तीसरा वाहन होगा।

कोलकाता : जापानी कार कंपनी निसान मोटर्स अगले साल मार्च तक और एक छोटी कार पेश करेगी। कार को मूल रूप से 2017 में लॉन्च किया जाना है जो निसान के बजट कार ब्रांड डैटसन के प्लेटफार्म से तीसरा वाहन होगा।

निसान मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक अरण मल्होत्रा ने यहां कहा, नयी कार मार्च तक आएगी। उन्होंने इस कार के बारे में और ब्यौरा नहीं दिया।

इस साल जनवरी में निसान ने कांपैक्ट बहुद्देशीय वाहन डैटसन गो प्लस पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 3.79 लाख रुपये है। पिछले साल कंपनी ने भारत में डैटसन गो पेश किया था। कंपनी टियर-2 व टियर-3 शहरों में छोटी डीलरशिप भी खोल रही है।

उन्होंने कहा कि निसान की योजना 2016 तक केवल डैटसन पर केंद्रित 60 शोरूम खोलने की है। कंपनी देश में कुल 300 शोरूम खोलेगी।

 

Trending news