UPI Payment: अगर आप यूपीआई यूजर हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, आप पड़ोसी मुल्‍क नेपाल में भी यूपीआई (UPI Payment) पेमेंट कर सकते हैं. भारत की पेमेंट कंपनी एनपीसीआई (NPCI) और नेपाल की सबसे बड़ी पेमेंट कंपनी Fonepay ने मिलकर नई सुविधा शुरू की है. इसके तहत आप भारत में इस्तेमाल होने वाला यूपीआई (UPI) नेपाल में भी यूज कर सकेंगे. इसका सीधा सा मतलब है क‍ि नेपाल में घूमने या रहने वाले भारतीय अब दुकानों पर यूपीआई के जर‍िये पेमेंट कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीधे क्यूआर कोड से स्कैन करके होगा पेमेंट


पिछले साल सितंबर में भारत में हुए Global Fintech Fest 2023 के बाद दोनों फ‍िनटेक कंपनियां ने इस सुव‍िधा को पूरी तरह शुरू कर द‍िया है. नेपाल में यह सुविधा सिर्फ उन भारतीयों के लिए म‍िलेगी, जो नेपाल घूमने या रहने गए हैं. भारतीय अपने UPI ऐप के जर‍िये नेपाल की दुकानों पर सीधे क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे. इसके जर‍िये भुगतान तुरंत होगा और यह पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. नेपाल में यूपीआई पेमेंट करने के ल‍िए आपको यह ध्‍यान रखना होगा क‍ि जिन दुकानों को Fonepay नेटवर्क होगा, वहीं आप UPI से पेमेंट कर सकेंगे.


देशों के लोगों के लिए फायदेमंद होगी सुव‍िधा
नई पेमेंट सर्व‍िस को शुरू करने पर NIPL के CEO रितेश शुक्ला ने कहा, 'हमें उम्मीद है भारत और नेपाल के बीच नई पेमेंट सर्व‍िस दोनों देशों के लोगों के लिए फायदेमंद साब‍ित होगी. इससे आने वाले समय में कारोबार भी बढ़ेगा. इस सुव‍िधा के शुरू होने से काफी खुश हैं. Fonepay के CEO दिवस कुमार ने कहा, भारत और नेपाल के बीच यूपीआई से पेमेंट करने की सुव‍िधा शुरू होने से दोनों देशों के बीच व्यापार, पर्यटन और आर्थिक संबंधों को मजबूती म‍िलेगी.