Trending Photos
नई दिल्ली: Aadhaar Card For NRIs: आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के साथ ही नॉन रेजिडेंट इंडियंस यानी (NRIs) के लिए भी उपलब्ध है. UIDAI ने अब अनिवासी भारतीयों के लिए आधार कार्ड बनवाने के नियमों को थोड़ा आसान कर दिया है. NRI को आधार कार्ड बनवाने के लिए अब ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
अभी तक NRIs को आधार कार्ड हासिल करने के लिए पहले 182 दिनों या 6 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन UIDAI ने अब इस शर्त को ढीला कर दिया है. NRIs भारत लौटने पर वैध भारतीय पासपोर्ट के जरिए आधार के लिए आवेदन कर सकते हैं. UIDAI ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है. जिसमें उसने लिखा है कि अनिवासी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि NRI को 182 दिनों तक प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है. ट्वीट में आगे कहा गया है कि वैध भारतीय पासपोर्ट वाले NRI भारत आने पर आधार के लिए आवेदन कर सकते हैं.
#AadhaarforNRIs
Non-Resident Indians (NRIs) need not wait for 182 days. NRIs with valid #Indian #passport may apply for #Aadhaar on arrival.
Visit your nearest #AadhaarEnrolment Centre: https://t.co/oCJ66DUBEk
For more details, call at 1947 or write to us at help@uidai.gov.in pic.twitter.com/alON4X19MI— Aadhaar (@UIDAI) August 26, 2021
ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 27 August 2021: आज सोना खरीदने का बढ़िया मौका! 8700 रुपये मिल रहा है सस्ता, जानिए क्या है ताजा रेट
मई 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रस्ताव दिया था कि भारतीय पासपोर्ट रखने वाले अनिवासी भारतीयों को अनिवार्य प्रतीक्षा अवधि के बिना भारत आने पर आधार कार्ड मिल जाएगा. यह प्रस्ताव बजट पेश करने के दौरान दिया गया था. बजट घोषणा के दौरान उन्होंने सुझाव दिया था कि अनिवासी भारतीयों को 182 दिनों की प्रतीक्षा अवधि को छोड़ देना चाहिए.
1: किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर अपने वैध पासपोर्ट के साथ जाएं
2: आधार नामांकन अधिकारी आपको एक नामांकन फॉर्म देगा, इसमें सभी जरूरी जानकारियां भरें
3: फॉर्म में आपको अपनी Email ID देना अनिवार्य है
4: NRI एनरोलमेंट के लिए डेक्लेरेशन थोड़ा अलग होता है, उसे पढ़ें और एनरोलमेंट फॉर्म पर अपने साइन करें
5: ऑपरेट को कहें कि आपका एनरोलमेंट NRI के रूप में ही करे
6: इसके लिए आप पासपोर्ट दिखाएं ताकि आपकी पहचान साबित हो सके
7: आप अपने पासपोर्ट को पते के प्रमाण और जन्म तिथि के प्रमाण के रूप चुन सकते हैं या कोई अन्य वैध दस्तावेज दे सकते हैं
8: बायोमैट्रिक की प्रक्रिया को पूरा करें
9: आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा, सरकार पहले की ली गई तस्वीरों को स्वीकार नहीं करती है और इसलिए आपकी तस्वीर मौके पर ही ले जाएगी और उसे प्रिंट कर देगी
10: आवेदन जमा करने की अनुमति देने से पहले स्क्रीन पर (अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में) सभी जानकारी जांच लें
11: एकनॉलेजमेंट स्लिप/एनरोलमेंट स्लिप कलेक्ट कर लें, जिसमें 14 डिजिटल की एनरोलमेंट आईडी, तारीख और समय का स्टैम्प होता है
12: आप अपने आधार का स्टेटस Aadhaar from: https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar पर चेक करते रहें
13: आधार कार्ड के बनने और भेजने में 90 दिन का समय लग जाता है, इसलिए तबतक इंतजार करिए
ये भी पढ़ें- PNB के ग्राहकों को तगड़ा झटका, बैंक ने सेविंग अकाउंट्स पर घटाईं ब्याज दरें, 1 सितंबर से अब कम मिलेगा ब्याज
LIVE TV