अमेरिका में बेहतर, तेज एवं सस्ते ब्रॉडबैंड पर ओबामा का जोर
Advertisement

अमेरिका में बेहतर, तेज एवं सस्ते ब्रॉडबैंड पर ओबामा का जोर

तेज गति की इंटरनेट कनेक्टिविटी को सुख-साधन के बजाय आज के दौर की एक विशेष जरूरत बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देशभर में एक बेहतर, तेज एवं सस्ते ब्रॉडबैंड पर जोर दिया।

अमेरिका में बेहतर, तेज एवं सस्ते ब्रॉडबैंड पर ओबामा का जोर

वाशिंगटन : तेज गति की इंटरनेट कनेक्टिविटी को सुख-साधन के बजाय आज के दौर की एक विशेष जरूरत बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देशभर में एक बेहतर, तेज एवं सस्ते ब्रॉडबैंड पर जोर दिया।

ओबामा ने आयोवा में सेदार फॉल्स के निवासियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘तेज गति का ब्रॉडबैंड एक सुख-साधन नहीं बल्कि एक जरूरत है। यह सिर्फ नेटफ्लिक्स को देखना या फेसबुक का इस्तेमाल आसान करने तक सीमित नहीं है। उस समय बहुत निराशा होती है, जब आपको इनके स्क्रीन पर आने से पहले लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। यह स्थानीय कारोबारों के विकास एवं समृद्धि में और वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्पर्धा करने में मदद के लिए है।’

ओबामा ने समुदायों को डिजिटल अर्थव्यवस्था में सफलता उपलब्ध कराने के लिए तेज एवं सस्ते ब्रॉडबैंड के उपायों को उजागर करते हुए कहा, ‘यह किसी उद्यमी, मुख्य सड़क पर मौजूद किसी छोटे उद्यमी को सिलिकॉन वैली या विश्व भर के लोगों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका देने के बारे में है। यह एक छात्र को ऑनलाइन कोर्स एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के बारे में है, जो कि उसे उसके सपने पूरे करने में मदद कर सकते हैं।’ इस समय सबसे आधारभूत स्तर के ब्रॉडबैंड तक 98 प्रतिशत अमेरिकियों की पहुंच है।

ओबामा ने कहा, ‘यह एक अच्छी चीज है। लेकिन जब हम हमारे सभी एप्प, वीडियो और बाजार में लगातार आ रहे डाटा एवं नए सॉफ्टवेयर आदि के लिए जरूरी गति पर नजर डालते हैं तो यह संख्या उतनी अच्छी नहीं प्रतीत होती। हमें गति बरकरार रखनी है। हमें गति के अनुरूप रहना है।’

उन्होंने कहा, ‘इस समय लगभग 4.5 करोड़ अमेरिकी अगली पीढ़ी का ब्रॉडबैंड नहीं खरीद सकते। अगली पीढ़ी का ब्रॉडबैंड जो संपर्क बनाता है, वह आज की मूलभूत गति से छह या सात गुना तेज है। ग्रामीण अमेरिकियों की कुल संख्या के आधे लोग ही अत्यधिक तीव्र दर पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि अन्य अमेरिकी शहरों से इतर सेदार फॉल्स में इंटरनेट की गति राष्ट्रीय गति से लगभग सौ गुना ज्यादा है।

ओबामा ने कहा कि उनका मानना है कि उन्हें एक मुक्त एवं निशुल्क इंटरनेट की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘आज मैं सामुदायिक ब्रॉडबैंड पर अपने प्रशासन का रूख स्पष्ट कर रहा हूं। मैं कह रहा हूं कि मैं प्रतिस्पर्धा के पक्ष में हूं। मेरा मानना है कि एक समुदाय को अपनी पसंद चुनने का और यदि वह चाहे तो अपना खुद का ब्रॉडबैंड उपलब्ध करवाने का अधिकार है।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि यदि हम अमेरिकियों को वे अस्त्र दे दें, जिनकी उन्हें जरूरत है, यदि हम एक आधार बनाने में सिर्फ मदद ही कर दें और उन्हें इस समय की बेहतरीन तकनीकों और अवसरों तक पहुंच बनाने दें तो हम न सिर्फ एक खराब मंदी से उबरना जारी रखेंगे, बल्कि हम अगली पीढ़ी के अमेरिकी नवोन्मेष को भी प्रोत्साहित करेंगे।’

Trending news