मुश्किल में एयर इंडिया, तेल कंपनियों ने 6 एयरपोर्ट पर तेल देने से किया इंकार
सरकारी तेल कंपनियों (OMC) ने गुरुवार शाम से सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) से बकाए का भुगतान नहीं मिलने के कारण 6 एयरपोर्ट पर उसे ईंधन की आपूर्ति रोक दी है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : सरकारी तेल कंपनियों (OMC) ने गुरुवार शाम से सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) से बकाए का भुगतान नहीं मिलने के कारण 6 एयरपोर्ट पर उसे ईंधन की आपूर्ति रोक दी है. इंडियन ऑयल (Indian Oil) की अगुवाई में ओएमसी ने 6 एयरपोर्ट- रांची, मोहाली, पटना, विजाग, पुणे और कोचीन पर जेट ईंधन की आपूर्ति रोक दी है.
60 करोड़ का एकमुश्त भुगतान किया
9 एयर स्पेस में से 3 बंद किए
इससे पहले जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद इस्लामाबाद ने भारतीय विमानों के लिए 9 एयर स्पेस में से 3 बंद कर दिए हैं. इस वर्ष दूसरी बार लिए गए कदम से राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया की यूरोप, अमेरिका और मध्य एशिया समेत अन्य स्थानों पर जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं.
लगभग 50 उड़ानों की यात्रा का समय लगभग 10 से 15 मिनट बढ़ जाएगा. एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम जिन लंबी दूरी की यात्राओं के लिए प्रमुख रास्तों का उपयोग करते हैं, वे अब भी खुले हुए हैं और हमें जानकारी मिली है कि शेष एयर स्पेस को भी बंद किया जाएगा. इसका बड़ा असर होगा क्योंकि पाकिस्तान के एयर स्पेस का इस्तेमाल करने वाली हमारी बहुत बड़ी उड़ानों का समय 2-3 घंटों तक बढ़ जाएगा.