ओला ने 7,150 करोड़ रुपये जुटाए
Advertisement
trendingNow1345845

ओला ने 7,150 करोड़ रुपये जुटाए

प्रमुख कैब एग्रीगेटर ओला ने बुधवार को कहा कि उसने अपने नवीनतम फंडिग राउंड में चीन की एक इंटरनेट कंपनी टेंसेंट होल्डिंग लिमिटेड की अगुवाई में विभिन्न वेंचर कंपनियों से 1.1 अरब का निवेश (7,150 करोड़ रुपये) जुटाने में सफलता पाई है. कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि इस फंडिंग राउंड में हमारे निवेशक सॉफ्टबैंक और अन्य अमेरिकी निवेशकों ने भी भाग लिया.

ओला ने 7,150 करोड़ रुपये जुटाए

बेंगलुरू : प्रमुख कैब एग्रीगेटर ओला ने बुधवार को कहा कि उसने अपने नवीनतम फंडिग राउंड में चीन की एक इंटरनेट कंपनी टेंसेंट होल्डिंग लिमिटेड की अगुवाई में विभिन्न वेंचर कंपनियों से 1.1 अरब का निवेश (7,150 करोड़ रुपये) जुटाने में सफलता पाई है. कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि इस फंडिंग राउंड में हमारे निवेशक सॉफ्टबैंक और अन्य अमेरिकी निवेशकों ने भी भाग लिया.

ओला इसके अलावा अतिरिक्त एक अरब जुटाने के लिए अपने वर्तमान और नए निवेशकों से बातचीत कर रही है. ओला देश भर के 110 शहरों में अपने राइड शेयरिंग प्लेटफार्म पर कारें, ऑटो रिक्शे, बाइक्स और कनेक्टेड कार प्लेटफार्म वाले वाहन उपलब्ध कराती है.

Trending news