ओला ने 7,150 करोड़ रुपये जुटाए
प्रमुख कैब एग्रीगेटर ओला ने बुधवार को कहा कि उसने अपने नवीनतम फंडिग राउंड में चीन की एक इंटरनेट कंपनी टेंसेंट होल्डिंग लिमिटेड की अगुवाई में विभिन्न वेंचर कंपनियों से 1.1 अरब का निवेश (7,150 करोड़ रुपये) जुटाने में सफलता पाई है. कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि इस फंडिंग राउंड में हमारे निवेशक सॉफ्टबैंक और अन्य अमेरिकी निवेशकों ने भी भाग लिया.
Trending Photos

बेंगलुरू : प्रमुख कैब एग्रीगेटर ओला ने बुधवार को कहा कि उसने अपने नवीनतम फंडिग राउंड में चीन की एक इंटरनेट कंपनी टेंसेंट होल्डिंग लिमिटेड की अगुवाई में विभिन्न वेंचर कंपनियों से 1.1 अरब का निवेश (7,150 करोड़ रुपये) जुटाने में सफलता पाई है. कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि इस फंडिंग राउंड में हमारे निवेशक सॉफ्टबैंक और अन्य अमेरिकी निवेशकों ने भी भाग लिया.
ओला इसके अलावा अतिरिक्त एक अरब जुटाने के लिए अपने वर्तमान और नए निवेशकों से बातचीत कर रही है. ओला देश भर के 110 शहरों में अपने राइड शेयरिंग प्लेटफार्म पर कारें, ऑटो रिक्शे, बाइक्स और कनेक्टेड कार प्लेटफार्म वाले वाहन उपलब्ध कराती है.
More Stories
Comments - Join the Discussion