2023 तक ई-फार्मेसी का बाजार 18 अरब डॉलर से पार जा सकता है
Advertisement

2023 तक ई-फार्मेसी का बाजार 18 अरब डॉलर से पार जा सकता है

इंटरनेट और स्मार्ट फोन के विस्तार और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को देखते हुए भारत में ई-फार्मेंसी (दवाओं की ऑनलाइन बिक्री) का प्रभावी बाजार साल 2023 तक 18.1 अरब डॉलर का हो सकता है.

2023 तक ई-फार्मेसी का बाजार 18 अरब डॉलर से पार जा सकता है

नई दिल्ली : इंटरनेट और स्मार्ट फोन के विस्तार और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को देखते हुए भारत में ई-फार्मेंसी (दवाओं की ऑनलाइन बिक्री) का प्रभावी बाजार साल 2023 तक 18.1 अरब डॉलर का हो सकता है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. बाजार परामर्श सेवा कंपनी ईवाई की रिपोर्ट 'ई-फार्मा: डेलिवरिंग हेल्दियर आउटकम' (ई-फार्मा: अधिक स्वस्थ परिणाम) में कहा गया है कि इस समय यह बाजार 9.3 अरब है. इसमें साल दर साल 18.1 % की दर से वृद्धि की संभावना है.

ईवाई इंडिया के भागीदार और ई-वाणिज्य और उपभोक्ता इंटरनेट कारोबार को देखने वाली टीम के प्रभारी अंकुर पाहवा ने कहा, 'भारत आज ई-वाणिज्य को तेजी से अपना रहा है.' उन्होंने कहा कि मौजूदा परिवेश में देश में ई-फार्मा कारोबार में वृद्धि की बड़ी संभावनाएं हैं.

Trending news