GST लागू होने के बाद सिर्फ ये 6 राज्य फायदे में, इन राज्यों को कमाई में 30% तक का नुकसान
topStories1hindi488333

GST लागू होने के बाद सिर्फ ये 6 राज्य फायदे में, इन राज्यों को कमाई में 30% तक का नुकसान

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अगुवाई में सात सदस्यीय टीम ये आकलन करेगी कि इन राज्यों की कमाई क्यों और किस कारण घट रही है?

GST लागू होने के बाद सिर्फ ये 6 राज्य फायदे में, इन राज्यों को कमाई में 30% तक का नुकसान

नई दिल्लीः एक जुलाई, 2017 को GST लागू होने के बाद से कई राज्यों की कमाई लगातार गिर रही है. सिर्फ छह राज्य ऐसे हैं जिनकी कमाई बढ़ी है. केंद्रशासित प्रदेशों में पुडुचेरी को सबसे अधिक नुकसान उठा पड़ा है. पुडुचेरी की आय में 43 परसेंट तक की कमी आई है. अब बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की अगुवाई में सात सदस्यीय टीम ये आकलन करेगी कि इन राज्यों की कमाई क्यों और किस कारण घट रही है. साथ ही कमिटी ये भी देखेगी कि इन राज्यों की कमाई बढ़ाने के लिए कौन से उपाय किए जाएं?


लाइव टीवी

Trending news