SBI में खुलवाएं जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट, मिनिमम बैलेंस का झंझट खत्म
BSBD अकाउंट होल्डर को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग जैसी सारी सुविधाएं मिलती हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली: अगर आप चाहते हैं कि एक ऐसा अकाउंट खुलवाएं, जिसमें आपको मिनिमम बैलेंस नहीं मेंटेन करना पड़े ( सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं होने पर चार्ज कट जाता है) और आप इसे सेविंग अकाउंट की तरह इस्तेमाल कर पाएं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कई अन्य बैंक इसकी सुविधा दे रहे हैं. ऐसे लोग BSBD (बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट) अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं.
SBI का BSBD अकाउंट
1. BSBD अकाउंट कोई सिंगल, ज्वाइंटली दोनों खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपके पास वैलिड KYC डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए.
2. अकाउंट खुलते ही आपको RuPay डेबिट कार्ड मिल जाएगा. यह भी मुफ्त में जारी किया जाता है, साथ ही इसका सालाना मेंटीनेंस चार्ज भी नहीं है
3. NEFT/RTGS के जरिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं. यह सुविधा मुफ्त है.
4. चेकबुक भी मुफ्त में मिलता है.
5. इन-ऑपरेटिव अकाउंट को एक्टीवेट करने और अकाउंट बंद करने के भी कोई चार्जेज नहीं हैं.
6. एक महीने में चार ट्रांजैक्शन- अपने या दूसरे बैंक ATM से मुफ्त है.
7. सेविंग्स पर इंटरेस्ट रेट की बात करें तो रेगुलर सेविंग अकाउंट की तरह मिलता है. 1 लाख से कम पर 3.5 फीसदी सालाना और 1 लाख से अधिक पर 3.25 फीसदी इंटरेस्ट रेट मिलता है.
SBI में है आपका अकाउंट, तो घर बैठे ऐसे करें ब्रांच ट्रांसफर
SBI के अलावा HDFC, PNB, ICICI, Axis बैंक भी BSBD अकाउंट की सुविधा दे रहे हैं. कस्टमर एक बैंक में एक ही अकाउंट खुलवा सकता है. ऐसा ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकिंग सेवा से जोड़ने के लिए किया गया है.
More Stories