यात्री वाहन निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर, बीते वित्त वर्ष में 16% बढ़ा
Advertisement

यात्री वाहन निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर, बीते वित्त वर्ष में 16% बढ़ा

देश से यात्री वाहनों का निर्यात बीते वित्त वर्ष में 7,58,830 इकाई के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. कारों और यूटिलिटी वाहनों की जोरदार बिक्री से निर्यात में 16.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

यात्री वाहन निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर, बीते वित्त वर्ष में 16% बढ़ा

नई दिल्ली: देश से यात्री वाहनों का निर्यात बीते वित्त वर्ष में 7,58,830 इकाई के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. कारों और यूटिलिटी वाहनों की जोरदार बिक्री से निर्यात में 16.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार हालांकि इस दौरान दोपहिया वाहनों का निर्यात 5.78 प्रतिशत गिरकर 23,39,273 इकाई पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में 24,82,876 इकाई रहा था.

सियाम के उप महानिदेशक सुगातो सेन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले वित्त वर्ष में यात्री वाहनों का निर्यात अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. निर्यात वृद्धि दो अंक में रही. कारों तथा यूटिलिटी वाहनों के बूते निर्यात में बढ़ोतरी हुई.

Trending news