TATA ग्रुप के इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल! मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया 3500% रिटर्न
Multibagger Penny Stocks: क्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि यह स्टॉक अब फिर से बुलिश मूवमेंट दिखा रहा है. कंपनी ने 5-15 दिनों के भीतर इस स्टॉक के लिए 94 रुपये का शॉर्ट-टर्म टारगेट दिया है.
Penny Stocks: छोटे निवेशकों के लिए पेनी स्टॉक्स हमेशा से केंद्र बिंदु रहा है. इन स्टॉक्स की कीमत कम होने की वजह से नए निवेशकों को कम निवेश में ज्यादा मुनाफे की संभावना होती है. हालांकि, इनके साथ जोखिम भी अधिक होता है. टाटा ग्रुप के एक पेनी स्टॉक, Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd, ने भी पिछले कुछ वर्षों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है.
हालांकि, पिछले एक साल में इस स्टॉक में कोई खास हलचल नहीं देखी गई. इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 111.40 रुपये और न्यूनतम स्तर 65.05 रुपये रहा है. लेकिन एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि यह स्टॉक अब फिर से बुलिश मूवमेंट दिखा रहा है. कंपनी ने 5-15 दिनों के भीतर इस स्टॉक के लिए 94 रुपये का शॉर्ट-टर्म टारगेट दिया है. इसके साथ ही म्यूचुअल फंड्स ने भी इसमें पिछले एक साल में 39.38% तक अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
पांच साल में 3500% दिया रिटर्न
टाटा टेलीसर्विसेस का शेयर मई 2020 में मात्र 3 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. तब किसी ने शायद ही सोचा होगा कि यह स्टॉक मल्टीबैगर बनकर उभरेगा. लेकिन अब यह शेयर 86 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है.
इसका मतलब है कि पिछले पांच वर्षों में इसने 3500% का शानदार रिटर्न दिया है. ऐसे में यह स्टॉक हर लेवल पर निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है. 2021 से इस स्टॉक में बेहद तेजी देखी गई, जिससे इसका मार्केट कैप 16.79 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
Tata Teleservices का जबरदस्त प्रदर्शन
इस तरह देखें तो लॉन्ग टर्म में Tata Teleservices ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. साल 2000 से अब तक इस स्टॉक ने लगभग 2760% का रिटर्न दिया है. यह डेटा उन निवेशकों के लिए बेहद अहम है जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं. एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसे लेकर भविष्यवाणी की है कि इसमें आगे भी खरीदारी की गुंजाइश है.
पेनी स्टॉक्स में निवेश करना हमेशा जोखिमपूर्ण होता है. टाटा ग्रुप की साख और शेयर की लगातार ग्रोथ इसे छोटे निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है. हालांकि, निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने रिसर्च और वित्तीय सलाहकार की मदद से निवेश करें.
डिस्क्लेमरः (ज़ी न्यूज किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.)