नई दिल्ली: Pension News: पेंशन पाने वालों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, 1 अक्टूबर, 2021 से पेंशन का नया नियम लागू होने जा रहा है. पेंशनर्स इस नियम को मानना बेहद जरूरी होगा. अब डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate) देश के सभी हेड पोस्ट ऑफिस के जीवन प्रमाण सेंटर यानी कि JPC में जमा कराए जा सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे पेंशनर्स जिनकी उम्र 80 साल या उससे ज्यादा है, वे 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2021 तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं. 80 साल से नीचे के पेंशनर्स 1 नवंबर से 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया. 


इंडिया पोस्ट दे रहा है सर्विस


आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस में अब जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा रहा है. भारतीय डाक विभाग ने सभी पेंशनर्स से ये आग्रह किया है कि अगर जीवन प्रमाण सेंटर की आईडी बंद हो तो समय से एक्टिवेट कर लें. सरकार की तरफ से जिन हेड पोस्ट ऑफिस में जीवन प्रमाण सेंटर नहीं हैं, वहां फौरन यह सेंटर बनाने का आदेश जारी किया गया है. सरकार के अनुसार, जीवन प्रमाण सेंटर बनाने के बाद आईडी एक्टिवेट करनी होगी. यही काम पोस्ट ऑफिस में कॉमन सर्विस सेंटर के लिए भी होना है. इसकी अंतिम तारीख 20 सितंबर, 2021 निर्धारित की गई है.


VIDEO-


ये भी पढ़ें- Post Office की इन सुपरहिट स्कीम्स में हो रही है धन की वर्षा! झट से पैसे होंगे डबल, जानिए किसमें कितना मुनाफा


इंडिया पोस्ट ने पहले भी दी है जानकारी 


इंडिया पोस्ट ने ट्विट करते हुए जानकारी दी और कहा, 'वरिष्ठ नागरिक अब आसानी से निकटतम डाकघर सीएससी काउंटर पर जीवन प्रमाण सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.' जीवन प्रमाण की आधिकारिक वेबसाइट – jeevanpramaan.gov.in के अनुसार, 'इस जीवन प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्ति को या तो व्यक्तिगत रूप से पेंशन वितरण एजेंसी जाना होगा या प्राधिकरण द्वारा जारी जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा जहां वे पहले सेवा दे चुके हैं और इसे संवितरण एजेंसी को सौंप दिया है.'


आसानी से करें जीवन प्रमाण पत्र हासिल 


विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, भारत सरकार की पेंशनभोगी योजना के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जीवन प्रमाण पत्र हासिल करने की पूरी प्रक्रिया को डिजिटाइज करके इस समस्या का समाधान करना चाहता है. इसका उद्देश्य इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान बनाना है. इसी क्रम में इंडिया पोस्ट ने ये सुविधा दी है.


ये भी पढ़ें- सोना खरीदने का शानदार मौका! 6 महीने के सबसे निचले स्तर पर गोल्ड, जानें 10 ग्राम के रेट


जानिए कैसे करना है आवेदन?


आवेदन के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस भेजकर निकटतम जीवन प्रमाण केंद्र का अपडेट ले सकते हैं. एसएमएस के लिए टेक्स्ट ‘जेपीएल<पिन कोड>’ होगा. पेंशनर्स को दिए गए पिन कोड से आसपास जीवन प्रमाण केंद्रों की एक सूची मिलेगी. ये सूची मिलने के बाद आप अपने नजदीकी सेंटर को चुन सकते हैं. वहां जाकर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. 


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV