Pension Rule: माता-पिता के नहीं होने पर अनाथ बच्चों को मिलती है पेंशन, जानिए कैसे हासिल होंगे आसानी से पैसे?
Advertisement

Pension Rule: माता-पिता के नहीं होने पर अनाथ बच्चों को मिलती है पेंशन, जानिए कैसे हासिल होंगे आसानी से पैसे?

EPFO Pension: अगर आप या आपके माता-पिता एम्‍प्‍लॉई पेंशन स्‍कीम के तहत कर्मचारी हैं तो आपके लिए काम की खबर है.

Pension Rule: माता-पिता के नहीं होने पर अनाथ बच्चों को मिलती है पेंशन, जानिए कैसे हासिल होंगे आसानी से पैसे?

नई दिल्ली: EPFO Pension: अगर आप या आपके माता-पिता एम्‍प्‍लॉई पेंशन स्‍कीम के तहत कर्मचारी हैं तो आपके लिए काम की खबर है. माता-पिता में कोई एक या फिर दोनों ही नौकरीपेशा (Salaried Parents) थे और एम्‍प्‍लॉई पेंशन स्‍कीम में सदस्य (EPS Member) रहे हैं तो उनके बच्‍चों को आर्थिक मदद (Financial Support) दी जाती है.

  1. माता-पिता की मृत्यु के बाद अनाथ बच्चों को मिलती है पेंशन
  2. इस पेंशन के लिए कुछ नियम और शर्तें दी गई हैं
  3. यहां जानिए कैसे हासिल होंगे आसानी से पैसे

EPFO Pension Scheme यानी EPS में पैसे जमा करने के लिए कंपनी अपने कर्मचारी की सैलरी से पैसे नहीं काटती बल्कि कंपनी के योगदान का कुछ हिस्सा ही ईपीएस में जमा करती है. ऐसे में , जब परिवार के कर्मचारी सदस्‍य की मौत हो जाती है तो उनके अनाथ बच्चों को पेंशन मिलती है. आइए जेनेट हैं एम्‍प्‍लॉई प्रॉविडेंड फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की तरफ से ईपीएस स्कीम के तहत अनाथ बच्चों को मिलने वाले फायदों (EPS Benefits) के बारे में.

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को नए साल पर मिलेगी खुशखबरी! सैलरी बढ़ने के साथ हो सकते हैं ये बड़े ऐलान 

ईपीएस के तहत बच्चों के लिए लाभ

- इसके तहत अनाथ बच्चों को मिलने वाली पेंशन की राशि मासिक विधवा पेंशन की 75 फीसदी होगी.
- इसमें मिलने वाली राशि कम से कम 750 रुपये प्रति महीना होगी.
- अगर दो बच्चे हैं तो दोनों अनाथ बच्चों में से प्रत्येक को 750 रुपये प्रति महीना की पेंशन राशि दी जाएगी.
- EPS के तहत अनाथ बच्चों को 25 साल की उम्र तक मिलेगी ये पेंशन.
- इसके तहत किसी अक्षम बच्चे को जीवनभर पेंशन दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- अब सिर्फ एक SMS से मिलेंगी आधार से जुड़ी ये सभी सेवाएं, UIDAI का शानदार फीचर!

पेंशन आता कहां से है?

- ईपीएस के लिए कंपनी अपने कर्मचारी के वेतन से कोई पैसे नहीं काटती हैं.
- कंपनी के योगदान का कुछ हिस्सा ईपीएस में डाला जाता है.
- नए नियम के तहत 15,000 रुपये तक बेसिक सैलरी वालों को ये सुविधा मिलेगी.
- आपकी सैलरी का कुल 8.33 फीसदी हिस्सा ईपीएस में जमा किया जाता है.
- इसके अनुसार, 15,000 रुपये बेसिक सैलरी होने पर कंपनी ईपीएस में 1,250 रुपये जमा कराती है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news