Petrol and Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है रेट?
Advertisement

Petrol and Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Fuel Price in Bhubaneswar: भुवनेश्वर में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि बुधवार की तुलना में शहर में गुरुवार के दिन पेट्रोल और डीजल की दरों में मामूली गिरावट देखने को मिली है.

फाइल फोटो

Fuel Price in India: ओडिशा के भुवनेश्वर में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आई है. 15 दिसंबर, 2022 को पेट्रोल और डीजल की कीमतें 103.19 रुपये प्रति लीटर और 94.76 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई थीं. बुधवार की तुलना में शहर में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की दरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. भुवनेश्वर के अलावा कटक में भी पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले 24 घंटों में जैसे के तैसे बने रहे. यहां पेट्रोल की कीमत 103.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.10 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई जो कल के मुकाबले ज्यादा है.

पेट्रोल की कीमत

भारत के मुख्य शहरों की बात करें तो बुधवार को कोलकता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये, नई दिल्ली में 96.72 रुपये, चेन्नई में 102.73 रुपये और मुंबई में 106.31 रुपये दर्ज की गई.

डीजल की कीमत

दिल्ली में डीजल की कीमत 89.62 रुपये, मुंबई में डीजल के रेट 94.27 रुपये, कोलकाता में डीजल की दर 92.76 रुपये और चेन्नई में डीजल की कीमत 94.33 रुपये दर्ज की गई है.

15 दिसंबर को मेट्रो शहरों में नियत रही कीमत

आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें 15 दिसंबर को मेट्रो शहरों में नियत रही हैं इस बीच गुरुवार को शुरुआती एशियाई व्यापार में तेल की कीमतों में काफी हद तक कोई बदलाव नहीं दिखा है. आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के भाव रोज बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट कर दिए जाते हैं. इनका रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS करना होगा.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news