पेट्रोल आज फिर 9 पैसे महंगा, डीजल में 16 पैसे की बढ़ोतरी, मुंबई में पेट्रोल 90.84 रुपए
Advertisement

पेट्रोल आज फिर 9 पैसे महंगा, डीजल में 16 पैसे की बढ़ोतरी, मुंबई में पेट्रोल 90.84 रुपए

दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 83.49 रुपये प्रति लीटर तो मुंबई में डीजल की कीमत 79.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंची

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा जारी है. रविवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. राजधानी दिल्‍ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत 83.49 रुपये प्रति लीटर हो गईं. शनिवार को यहां पेट्रोल की कीमत 83.40 रुपए प्रति लीटर थी. वहीं दिल्‍ली में रविवार को डीजल का दाम 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 74.79 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.

मुंबई में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत रविवार को 90.84 रुपए प्रति लीटर हो गईं. वहीं डीजल में 17 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके बाद आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को डीजल की कीमत 79.40 रुपये प्रति लीटर हो गई है. शनिवार को यहां डीजल का दाम 79.23 रुपए था.

इसे भी पढ़ें: झारखंड: पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ झारखंड में प्रदर्शन

इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 9 पैसे बढ़कर पेट्रोल की कीमत 85.30 रुपए प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल का दाम 16 पैसे बढ़कर 76.64 रुपए प्रति लीटर हो गया. कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 85.21 रुपए प्रति लीटर थी, जबकि डीजल का दाम 76.48 रुपए प्रति लीटर था.

fallback

दिल्‍ली में टैक्‍स सबसे कम है
भारत कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा आयातक है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से यहां कीमतें प्रभावित हो रही हैं. आधे से अधिक देशों में ब्रेंट को तेल कीमतों का मानक माना जाता है. दिल्ली के ईंधन के दाम सबसे कम हैं क्योंकि यहां कर की दर निचले स्तर पर है. मुंबई में ईंधन पर बिक्री कर और वैट की दर सबसे अधिक है.

 

 

Trending news