नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने के लिए अपना प्लान बताया है. इसमें अरुण जेटली ने कहा कि पेट्रोल-डीजल को कम करने को लेकर सरकार कई पहलुओं पर विचार कर रही थी. आज मंत्रियों के समूह की एक अहम बैठक में तेल की कीमतों को लेकर चर्चा की गई. केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल को सस्ता करने और ग्राहकों को राहत देने के लिए एक्साइज ड्यूटी में कटौती करेगी. एक्साइज ड्यूटी में 1.5 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की जाएगी. इसके अलावा तेल कंपनियां भी पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती करेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे 5 रुपए तक सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सरकार का प्लान बताते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि आम आदमी को लेकर तेल की कीमतों में राहत मिले. केंद्र सरकार अपनी ओर से 1.5 रुपए की एक्साइज ड्यूटी में छूट देगी. वहीं, 1 रुपए तेल कंपनियां कम करेंगी. ऐसे केंद्र सरकार 2.50 रुपए तक की तुरन्त राहत देगी. इसके अलावा राज्यों से भी वैट में कटौती की चर्चा की गई है. वह इस पर जल्द विचार करके केंद्र को सूचित करेंगे. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री 2.5 रुपए प्रति लीटर तक वैट में कटौती करेंगे. इससे आम आदमी के लिए एक झटके में पेट्रोल-डीजल 5 रुपए सस्ता हो जाएगा.



खुशखबरी! यहां पेट्रोल भरवाने पर मिल रही 40 रुपए की छूट, जानिए क्या करना होगा


तेल कीमतों पर नजर रखने के लिए बनाई कमिटी
अरुण जेटली ने कहा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करता है. क्रूड ऑयल के दाम में आई तेजी से घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर असर पड़ा है. ऐसे में मंत्रियों के समूह ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नजर बनाए रखने के लिए एक कमिटी का गठन किया है. यह कमिटी इसका ध्यान रखेगी कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें का क्या हाल है. अरुण जेटली ने कहा कि देश का खजाना मजबूत होता तो सरकार ईंधन की कीमतों पर और कंट्रोल कर सकती थीं.



आज भी बढ़े हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गुरुवार को भी बढ़ोतरी की गई. पेट्रोल पर 15 पैसे और 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से चिंतित सरकार इसके अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर को रोकने के विकल्पों पर विचार कर रही है. इस संबंध में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से भी मुलाकात की थी. सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को जारी अधिसूचना में बताया कि पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 15 पैसे और 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल अब 84 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 75.45 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. यह दोनों का सर्वकालिक उच्च स्तर है.


कितनी है एक्साइज ड्यूटी
पेट्रोल पर केंद्र सरकार 19.48 रुपए प्रति लीटर की हिसाब से एक्साइज ड्यूटी लेती है जबकि डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 15.33 रुपए प्रति लीटर है. गुरुवार को पेट्रोलियम मंत्री ध्रमेंद्र प्रधान और वित्त मंत्री जेटली के बीच बैठक के बाद सरकार ने एक्साइज में कटौती का फैसला किया. हालांकि, इस फैसले को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. नवंबर में राजस्थान व मध्य प्रदेश में विधान सभा के चुनाव होने वाले हैं, जहां प्रचार के दौरान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत सत्तारूढ़ पार्टी को परेशान कर सकती थी.


देश के 4 महानगरों में पेट्रोल की कीमतें


शहर दाम (प्रति लीटर)
दिल्ली 84 रुपए
मुंबई 91.34 रुपए
चेन्नई 87.33 रुपए
कोलकाता 85.80 रुपए

देश के 4 महानगरों में डीजल की कीमतें


शहर दाम (प्रति लीटर)
दिल्ली 75.45 रुपए
मुंबई 80.10 रुपए
चेन्नई 79.79 रुपए
कोलकाता 77.30 रुपए