Petrol-Diesel Price: फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 16 दिनों में 14 बार बढ़े दाम; अब इतना हुआ इजाफा
Advertisement

Petrol-Diesel Price: फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 16 दिनों में 14 बार बढ़े दाम; अब इतना हुआ इजाफा

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बीते 16 दिनों से लगातार बढ़ोतरी जारी है. आइये आपको बताते हैं बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या होगी.

Petrol-Diesel Price: फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 16 दिनों में 14 बार बढ़े दाम; अब इतना हुआ इजाफा

नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. 16 दिनों में अब 14वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. बीते 16 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगभग 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है. बढ़ी कीमतें बुधवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी.

  1. पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर इजाफा
  2. 16 दिनों में 14वीं बार बढ़ी कीमत
  3. बढ़ी कीमतें सुबह 6 बजे से लागू होंगी

इतनी बढ़ गई डीजल-पेट्रोल की कीमत

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल, दोनों के लिए 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 16 दिनों के भीतर यह 14वीं बढ़ोतरी है. इस बढ़ोतरी के साथ अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया जा चुका है. इस बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये का हो जाएगा, वहीं डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति/लीटर हो जाएगी.

सीएनजी की कीमतों में भी हो चुका है इजाफा

पेट्रोल-डीजल के साथ ही सीएनजी की कीमत में भी इजाफा हुआ है. सोमवार को सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी. अब दिल्ली में CNG की कीमत 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. रविवार देर रात भी CNG की कीमत में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी.

इन नंबरों पर जान सकते हैं ताजा कीमत

आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के क्या दाम हैं इसकी जानकारी आप एक SMS के जरिए भी पा सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation Limited - IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. कोड आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिलेगा.

LIVE TV

Trending news