Petrol Diesel Price: केंद्र के बाद इन राज्यों ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानें आपके शहर का ताजा भाव
Advertisement

Petrol Diesel Price: केंद्र के बाद इन राज्यों ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानें आपके शहर का ताजा भाव

Petrol Diesel Price: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल में 9.50 रुपये और डीजल में 7 रुपये की कटौती की है. केंद्र के बाद राजस्थान और केरल सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाया है.

Petrol Diesel Price: केंद्र के बाद इन राज्यों ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानें आपके शहर का ताजा भाव

Petrol-Diesel Price on 22 May: लंबे समय से चल रही मांग के बाद केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की है. केंद्र ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये टैक्स घटाया है. इसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल में वैट कम करके लोगों की राहत दी है. केंद्र सरकार के ऐलान के बाद राजस्थान और केरल सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के रेट घटाए हैं.

राजस्थान और केरल में भी घटे दाम

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद केरल और राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए. केरल सरकार ने पेट्रोल पर 2.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.36 रुपये प्रति लीटर दाम कम किए हैं. वहीं, राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट कम कर दिया. इसके बाद प्रदेश में पेट्रोल 10.48 रुपये एवं डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है.

क्या है आज का भाव (Petrol-Diesel Price on 22 May)

– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

 

46 दिनों बाद कीमतों में हुआ बदलाव

गौरतलब है कि इससे पहले बीते 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 रुपये का इजाफा हुआ था. लेकिन बीते 6 अप्रैल से ये दाम स्थिर थे. 46 दिनों के बाद सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव किया है.

Trending news