Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जारी! पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये लीटर
Petrol-Diesel Prices 20 March: आज के जारी हुए नए रेट के मुताबिक, देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये लीटर के हिसाब से पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है तो डीजल भी यहां 77.13 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है.
- देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं
- पेट्रोल की कीमत 82.96 रुपये और डीजल 77.13 रुपये लीटर
- रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
Trending Photos

नई दिल्ली: Petrol-Diesel Prices Today: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Prices Today) के आज के भाव जारी कर दिए हैं. दिल्ली सहित देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि इस बीच गुरुग्राम, नोएडा, जयपुर जैसे बड़े शहरों में पेटर की कीमत में बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं देश भर के शहरों में पेट्रोल-डीजल की आज की कीमत.
सस्ता हो सकता है पेट्रोल
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude oil) की कीमत में गिरावट आई है. रूस-यूक्रेन जंग के करीब 3 सप्ताह इंटरनेशनल मार्केट में रिकॉर्ड स्तर पर रहे कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) अब नरम होकर 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गए हैं. क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतों में गिरावट से खुदरा तेल कंपनियों (Retail Oil Companies) पर मार्जिन दबाव कम हुआ है. ऐसे में, पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें फिलहाल कुछ दिन और स्थिर रह सकती हैं.
ये भी पढ़ें- LPG Subsidy: रसोई गैस की सब्सिडी को लेकर सरकार का नया प्लान! जानिए अब किसके खाते में आएंगे पैसे
कहां मिल रहा सस्ता पेट्रोल?
आज के रेट के मुताबिक, देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये लीटर के हिसाब से पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है तो डीजल भी यहां 77.13 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है. वहीं, पेट्रोल भापेाल, जयपुर, पटना, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में 100 के पार है.
जानिए देश के प्रमुख शहरों में आज का भाव
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
दिल्ली 95.41 86.67
मुंबई 109.98 94.14
चेन्नई 101.40 91.43
कोलकाता 104.67 89.79
इन शहरों में हुआ फेरबदल
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
नोएडा 95.51 87.01
जयपुर 107.06 90.70
बंगलूरू 100.58 85.01
लनखऊ 95.28 86.80
ऐसे चेक करें अपने शहर के रेट
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है
रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
More Stories