पेट्रोल और डीजल की कीमत कई दिनों के बाद बढ़ी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: लगातार दो दिन घटने के बाद सप्ताह के पहले दिन पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. वेबसाइट पर उपलब्ध रिपोर्ट के मुताबिक, 28 जनवरी से अभी तक कीमत या तो स्थिर रही थी या घटी थी. बढ़ोतरी पहली बार हुई है. महानगरों में पेट्रोल डीजल 6 पैसे तक महंगा हुआ है. दिल्ली की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल की कीमत 5 पैसे बढ़कर 70.33 रुपये, मुंबई में 5 पैसे बढ़कर 75.97 रुपये, कोलकाता में 5 पैसे बढ़कर 72.44 रुपये और चेन्नई में 73 रुपये प्रति लीटर है.
डीजल की बात करें तो दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 6 पैसे बढ़कर 65.62 रुपये, मुंबई में 6 पैसे बढ़कर 68.71 रुपये, कोलकाता में 6 पैसे बढ़कर 67.40 रुपये और चेन्नई में 7 पैसे बढ़कर 69.32 रुपये प्रति लीटर है.
शहरों के नाम | पेट्रोल/लीटर | डीजल/लीटर |
दिल्ली | ₹70.33 | ₹65.62 |
मुंबई | ₹75.97 | ₹68.71 |
कोलकाता | ₹72.44 | ₹67.40 |
चेन्नई | ₹73.00 | ₹69.32 |
नोएडा | ₹70.25 | ₹64.85 |
गुरुग्राम | ₹71.26 | ₹65.44 |
नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 4 पैसे बढ़कर 70.25 रुपये और डीजल की कीमत 5 पैसे बढ़कर 64.85 रुपये प्रति लीटर है. गुरुग्राम की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल की कीमत 4 पैसे बढ़कर 71.26 रुपये और डीजल की कीमत 5 पैसे बढ़कर 65.44 रुपये है. नई कीमत सुबह 6 बजे से लागू हो जाती है.