लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें महानगरों के भाव
trendingNow1540287

लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें महानगरों के भाव

पिछले तीन दिनों में पेट्रोल 45 पैसे और डीजल भी 45 पैसे तक सस्ता हुआ है. आखिरी बार 27 मई को पेट्रोल 9 पैसा और डीजल 5 पैसा महंगा हुआ था.

लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें महानगरों के भाव

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार तीसरे गिरावट आई है. शनिवार को पेट्रोल 20 पैसे तक और डीजल 24 पैसे तक सस्ता हुआ है. पिछले तीन दिनों में पेट्रोल 45 पैसे और डीजल भी 45 पैसे तक सस्ता हुआ है. आखिरी बार 27 मई को पेट्रोल 9 पैसा और डीजल 5 पैसा महंगा हुआ था. उसके बाद से लगातार कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. इस महीने में अब तक पेट्रोल 1.65 रुपये तक और डीजल 2.45 पैसे तक सस्ता हुआ है.

शहरों के नामपेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली ₹69.99 ₹63.93
मुंबई ₹75.69 ₹67.03
कोलकाता ₹72.25 ₹65.85
चेन्नई ₹72.70 ₹67.62
नोएडा ₹69.98 ₹ 63.40
गुरुग्राम ₹70.51 ₹63.49

मेट्रो सिटी में पेट्रोल-डीजल के भाव
शनिवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.99 रुपये और डीजल की कीमत 63.93 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल 75.69 रुपये और डीजल 67.03 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 72.25 रुपये और डीजल 65.85 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 72.70 रुपये और डीजल 67.62 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 69.98 रुपये और डीजल 63.40 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 70.51 रुपये और डीजल 63.49 रुपये प्रति लीटर है.

Trending news