पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 14वें दिन तेल कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी की है.
Trending Photos
नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 14वें दिन तेल कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी की है. इन 14 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 7.62 रुपये और डीजल में 8.28 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. हालांकि कच्चे तेल के भाव पहले के मुकाबले काफी कम हो गए हैं. ऐसे में तेल कंपनियों द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी से आम आदमी के जेब पर काफी असर पड़ रहा है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 51 पैसे और डीजल में 61 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.
ये रही चार शहरों में आज कीमत
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इसी तरह डीजल की कीमत 77.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में कीमत 85 रुपये के पार चली गई है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 76.11 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 80.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.07 रुपये प्रति लीटर हैं. चेन्नई में पेट्रोल 82.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.29 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.
अन्य शहरों का ये है हाल
नोएडा की बात करें तो यहां पर पेट्रोल के दाम 79.90 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं डीजल 70.33 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसी तरह लखनऊ में पेट्रोल 79.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70.25 रुपये प्रति लीटर के कीमत पर बेचा जा रहा है. दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरूग्राम में पेट्रोल की कीमत 77.14 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का दाम 70.20 रुपये प्रति लीटर है.
पेट्रोल-डीजल पर विश्व में सबसे ज्यादा टैक्स
देश में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स 69 फीसदी हो गया है, जो विश्व में सबसे ज्यादा है. पिछले साल तक भारत में पेट्रोल-डीजल पर 50 फीसदी तक टैक्स था. बात अगर विकसित अर्थव्यवस्था की करें तो अमेरिका में कुल कीमत का 19 फीसदी जापान में, 47 फीसदी यूके में, 62 फीसदी और फ्रांस में 63 फीसदी टैक्स के रूप में लगता है.
यह भी पढ़ेंः RBI के गवर्नर पद से इस्तीफा देने वाले उर्जित पटेल को मिली नई जिम्मेदारी
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
ये भी देखें-