Trending Photos
नई दिल्ली: Petrol Price 11 January 2021 Update: पेट्रोल, डीजल की कीमतों में आज लगातार चौथे दिन शांति छाई रही. 6 और 7 जनवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ीं थीं, इन दो दिनों में ही पेट्रोल के भाव 49 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे, जबकि डीजल 51 पैसे महंगा हुआ था. 6 दिसंबर से पहले तक पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार 48 दिनों तक नहीं बदलीं थीं. फिर 20 नवंबर को रेट बढ़ना शुरू हुए. इस दौरान 17 बार कीमतें बढ़ीं थीं.
आपको बताएं कि मार्च के बाद पहली बार सितंबर में डीजल की कीमतों में कटौती की गई थी. तब तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 82 दिनों तक कीमतें नहीं बदलीं थीं, क्योंकि उन्हें बढ़ी हुई रिकॉर्ड एक्साइज ड्यूटी को तेल की गिरती हुई कीमतों से एडजस्ट करना था. हालांकि 20 नवंबर के बाद से 7 दिसंबर तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम 17 बार बढ़ाए थे. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें इन 17 दिनों के दौरान 2.65 रुपये प्रति लीटर बढ़ी हैं, जबकि डीजल के दाम 3.40 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं. पेट्रोल डीजल के भाव इस स्तर पर सितंबर 2018 में गए थे.
IOC के मुताबिक राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल अब शतक के और करीब है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 95.50 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं, वहीं डीजल 87.46 रुपये प्रति लीटर है. जयपुर में पेट्रोल 91.63 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 83.64 रुपये प्रति लीटर है.
आज दिल्ली में पेट्रोल 84.20 रुपये, मुंबई में रेट 90.83 रुपये, कोलकाता में भाव 85.68 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल 86.96 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें- Apple-Amazon ने 'पार्लर' ऐप को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया, बताई ये वजह
4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें
शहर आज का रेट
दिल्ली 84.20
मुंबई 90.83
कोलकाता 85.68
चेन्नई 86.96
इसी तरह डीजल के रेट दिल्ली में 74.38 रुपये, मुंबई में 81.07 रुपये, कोलकाता में 77.97 रुपये और चेन्नई में 79.72 प्रति लीटर हो गया है.
4 मेट्रो शहरों में Diesel के दाम
शहर आज का रेट
दिल्ली 74.38
मुंबई 81.07
कोलकाता 77.97
चेन्नई 79.72
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है
रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
ये भी पढ़ें- यहां मिलता है पानी से भी सस्ता Petrol! SAARC देशों में सबसे ज्यादा कीमत भारत में
VIDEO