Petrol Price Today 20 August 2021: डीजल आज भी हुआ सस्ता, 3 दिनों में 60 पैसे घट गए दाम, 34 दिनों से पेट्रोल के भाव नहीं बदले
Petrol Price 20 August 2021 Update: अगस्त के महीने में पेट्रोल की कीमतें अबतक एक बार भी नहीं बदली हैं. हालांकि देश कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये के पार जा चुका है. डीजल की कीमतों में लगातार 3 दिनों से हल्की कटौती जरूर हो रही है.
Petrol Price 20 August 2021 Update: पेट्रोल की कीमतों में भले ही 34 दिन से भले ही कोई बदलाव नहीं हुआ हो, लेकिन डीजल की कीमतों में लगातार तीन दिन से छोटी छोटी कटौती हो रही है. आज भी डीजल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. इन तीन दिनों में ही डीजल 60 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है. ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल लगातार कमजोर हो रहा है. ब्रेंट क्रूड अब 67 डॉलर प्रति बैलर के नीचे फिसल चुका है. पेट्रोल की कीमतों में आखिरी बार बढ़ोतरी 17 जुलाई, 2021 को हुई थी.
लगातार 34 दिनों से पेट्रोल के दाम नहीं बदले
दिल्ली में आज भी पेट्रोल का रेट 101.84 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 89.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल आज भी 107.83 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का भाव 96.84 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 102.08 रुपये पर बिक रहा है, जबकि डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल का रेट 9वें दिन भी 102.49 रुपये है और डीजल 93.84 रुपये प्रति लीटर पर है.
शहर पेट्रोल डीजल
नई दिल्ली 101.84 89.27
मुंबई 107.83 96.84
कोलकाता 102.08 92.32
चेन्नई 102.49 93.84
जुलाई में पेट्रोल 3.30 रुपये महंगा हुआ
आपको बता दें कि जुलाई में पेट्रोल के दाम 3.03 रुपये बढ़े थे, जबकि डीजल 69 पैसे महंगा हुआ था. आपको बता दें कि पेट्रोल के दाम करीब 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100 रुपये के पार जा चुका है. जिसमें चार मेट्रो शहरों के अलावा तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर शामिल है.
ये भी पढ़ें- 2025 तक पूरे देश में लगेंगे Prepaid Smart Meter, बदल जाएगा बिजली बिल पेमेंट का तरीका
जून में पेट्रोल 4.32 रुपये महंगा
जून में पेट्रोल-डीजल के दाम 16 बार बढ़े थे. जून में पेट्रोल 4.32 रुपये तक महंगा हुआ था. 1 जून को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 94.49 रुपये प्रति लीटर था, 30 जून को रेट 98.81 रुपये रहा. जबकि डीजल 3.80 रुपये महंगा हो चुका है. 1 जून को दिल्ली में डीजल का रेट 85.38 रुपये था, 30 जून को रेट 89.18 रुपये था.
मई में 4.09 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
इसके पहले मई के महीने पेट्रोल-डीजल की कीमतें 16 बार बढ़ाईं गईं. 4 मई से लगातार 4 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे, जबकि चुनावों की वजह से इसके पहले 18 दिन तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में शांति छाई रही थी. मई के पूरे महीने में दिल्ली में पेट्रोल के रेट 4.09 रुपये महंगा हुआ है. जबकि डीजल इस महीने 4.68 रुपये महंगा हुआ है.
1 साल में पेट्रोल 21.27 रुपये महंगा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. इस साल पेट्र्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, जबकि कटौती सिर्फ 4 बार हुई है. सिर्फ इस साल की बात करें तो पेट्रोल की कीमतें अबतक 15 परसेंट बढ़ी हैं. मार्च और अप्रैल में जब 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने थे, उसी दौरान कीमतें थमी रहीं. बल्कि मार्च में 3 बार और अप्रैल में एक बार कटौती भी हुई. पेट्रोल के दाम एक साल में 21.27 रुपये तक बढ़ चुके हैं. 16 अगस्त, 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 80.57 रुपये था.
केंद्र और राज्य सरकारें वसूलती हैं भारी टैक्स
पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.
खुद देखिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है.
ये भी पढ़ें- PM Ayushman Bharat: स्कीम से जुड़ेंगे ज्यादा से ज्यादा निजी अस्पताल, इलाज दरों में बदलाव की तैयारी!
LIVE TV