नई दिल्लीः तेल कंपनियों ने एक बार फिर से पेट्रोल (Petrol) की कीमतों को स्थिर रखते हुए डीजल (Diesel) की कीमतों में इस महीने 9वीं बार बढ़ोतरी की है. दिल्ली में डीजल की कीमत ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है. लगातार हो रही बढ़ोतरी से महंगाई दर के और बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है, क्योंकि फल-सब्जी से लेकर के अन्य खाद्य उत्पाद महंगे होने लगे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेल कंपनियों ने जुलाई के महीने में केवल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. डीजल की कीमत 1.45 रुपये बढ़ गई है. वहीं दूसरी तरफ पिछले 25 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है.इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी, वह भी महज 5 पैसे प्रति लीटर.


ये रहा है दिल्ली समेत अन्य शहरों का हाल
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत जहां 80.43 रुपये पर ही टिकी रही, वहीं डीजल 81.79 रुपये पर चला गया. दिल्ली देश में अकेला ऐसा राज्य है जहां डीजल पेट्रोल से महंगा बिक रहा है.


शहर का नाम पेट्रोल रुपये /लीटर डीजल रुपये /लीटर
दिल्ली 80.43 81.79
मुंबई 87.19 79.97
चेन्नई 83.63 78.73
कोलकाता 82.10 76.91
नोएडा 81.08 73.70
रांची 80.29 77.64
बेंगलूरू 83.04 77.74
पटना 83.31 78.61
चंडीगढ़ 77.41 73.05
लखनऊ 80.98 73.63

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत स्थिर 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत लगातार स्थिर बनी हुई हैं. हालांकि बीते मंगलवार को ही कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में प्रति बैरल एक डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई थी. उस समय लगातार 4 दिनों तक दोनों ईंधनों (Petrol Diesel Price) की कीमतें स्थिर रही थी. लेकिन, आज डीजल को 15 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया गया. इससे पहले, बीते सोमवार को ही दिल्ली में डीजल की कीमतों में 12 पैसे का उछाल आया था. बीते मंगलवार को ही कच्चा तेल चढ़ कर चार महीने के उच्चतम स्तर पर चला गया था. लेकिन उसके बाद से ही इसमें मामूली नरमी या तेजी का रूख है. बीते शुक्रवार को भी कारोबार की समाप्ति पर यह 0.22 डॉलर की तेजी के साथ बंद हुआ था.


हर दिन 6 बजे जारी होते हैं रेट्स
बता दें पेट्रोल-डीजल के भाव हर दिन सुबह 6 बजे बदलते है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.


इस तरह कर सकते हैं रेट्स चेक 
पेट्रोल डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः अब सफर में कोरोना का खतरा नहीं, 'प्राइवेट जोन' बनाकर लीजिए हवाई यात्रा का आनंद


ये भी देखें-