Apple ने लॉन्च किया iPhone 12 Pro का लग्जरी एडिशन, सोने-चांदी से बने इस फोन की इतनी है कीमत
जब भी ऐप्पल की बात होती है, तो Steve Jobs के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. स्टीव जॉब्स के योगदान के कारण कंपनी आज यहां तक पहुंच पाई है.
नई दिल्लीः iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने iPhone 12 Pro का लग्जरी एडिशन लॉन्च किया है. इस फोन को बनाने में सोने-चांदी और टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसकी कीमत लाखों में पहुंच गई है. हालांकि फोन का लुक एक तरह से आईफोन4 की तरह है, लेकिन फीचर्स आईफोन 12 प्रो के दिए गए हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in ने इस फोन की खूबियों पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि कंपनी iPhone 4 के रिलीज को एक कस्टम वेरिएंट के जरिए सेलिब्रेट कर रही है.
नहीं भुलाया जा सकता है स्टीव जॉब्स के योगदान को

जॉब्स की कैजुअल ड्रेसिंग स्टाइल का फोन

इसके अतिरिक्त स्टीव जॉब्स को कैजुअल ड्रेसिंग स्टाइल के लिए भी जाना जाता है. जब भी स्टीव किसी प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के लिए स्टेज पर आते थे तो वह ब्लैक जीन्स, टर्टलनेक और न्यू बैलेंस स्नीकर में नजर आते थे. लक्जरी ब्रांड Caviar विभिन्न गैजेट्स का प्रीमियम कस्टमाइजेशन करता है. कंपनी iPhone 4 के रिलीज को एक कस्टम वेरिएंट के जरिए सेलिब्रेट कर रही है.
आईफोन 4 का लुक

इतनी है कीमत

4 लाख से शुरू है कीमत

सबसे किफायती वेरिएंट की कीमत 6500 डॉलर (लगभग 4,78,232 रुपये) से शुरू है. इस वेरिएंट में स्मार्टफोन का बैक पैनल और एप्पल लोगो सभी को टाइटेनियम से तैयार किया गया है. हालांकि इसका एक मिड वर्जन भी उपलब्ध है, जो व्हाइट कलर में आता है. इस वेरिएंट की कीमत 7000 डॉलर (लगभग 5,15,019 रुपये) है. ध्यान दें कि प्रत्येक वेरिएंट की सिर्फ 10 यूनिट्स मौजूद है.
(सभी फोटो--Bgr.in से साभार)