Bharat Bandh: बैंकिंग समेत कई सेवाओं पर पड़ेगा असर, घर से निकलने से पहले लें जानकारी
केंद्र सरकार की मजदूर और श्रमिक विरोधी नीतियों और किसान विरोधी पारित कानून के खिलाफ भी कई किसान संगठन इस हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं.
नई दिल्ली: केंद्रीय ट्रेड यूनियंस के देशव्यापी हड़ताल की वजह से आज बैंकों में कामकाज पर असर पड़ सकता है, क्योंकि इस हड़ताल में बैंक यूनियंस भी हिस्सा ले रही हैं.इसलिए घर से निकलने से पहले अपने बैंक से जानकारी जरूर लें. इसके अलावा रेलवे, बीमा और दूसरी सेवाएं भी आज प्रभावित हो सकती हैं.
बैंकों के कामकाज परअसर

केंद्रीय सरकार की नीतियों के खिलाफ भारतीय मजूदर संघ (BMS) को छोड़कर 10 ट्रेड यूनियंस इस एक दिन के देशव्यापी बंद में हिस्सा ले रही हैं. कई बैंकों जैसे IDBI, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बताया है कि आज उनकी शाखाओं में कामकाज पर असर पड़ सकता है. बैंक ने कहा कि वो पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हड़ताल का असर कम से कम हो और बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चल सकें. इस हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और इंडियन ओवरसीज बैंक के कर्मचारी हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
बीमा, रेलवे, बिजली का काम भी होगा प्रभावित

असंगठित, संगठित क्षेत्र के मजदूर हड़ताल पर

केंद्र सरकार की मजदूर और श्रमिक विरोधी नीतियों और किसान विरोधी पारित कानून के खिलाफ भी कई किसान संगठन इस हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं. देशव्यापी हड़ताल में देश के 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों और राज्यों के कर्मचारी संगठन समेत संगठित और असंगठित क्षेत्र के संगठनों के शामिल होने से कामकाज पूरी तरह ठप रहने की सम्भावना है.