EPFO के करोड़ों ग्राहकों को मिलेगा New Year Gift, इस महीने 8.5 परसेंट की दर से आएगा ब्याज
नौकरी करने वालों के लिए अच्छी खबर है कि नए साल में उनके प्रोविडेंट फंड (Provident fund) खाते का बैलेंस बढ़ जाएगा. क्योंकि, पीएफ खाते के ब्याज का पैसा दिसंबर के आखिर तक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
नई दिल्लीः रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO इस महीने अपने करोड़ों अंशधारकों को नए साल का गिफ्ट देने जा रहा है. महीने के आखिर में अंशधारकों के खाते में 8.5 फीसदी ब्याज ट्रांसफर किया जाएगा. खास बात ये है कि ब्याज का पूरा पैसा (PF Interest Amount) एकसाथ डाला जाएगा.
एक किस्त में ट्रांसफर होगी रकम

पहले ब्याज की रकम को दो किस्तों में दिए जाने की बात कही जा रही थी. लेकिन, अब इसे एक ही किस्त में खातों में ट्रांसफर किया जाएगा. इससे पहले सितंबर में श्रम मंत्री संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) की अगुवाई में हुई न्यासियों की बैठक में ईपीएफओ ने ब्याज को 8.15 फीसदी और 0.35 फीसदी की दो किस्तों में डालने का फैसला किया था.
मार्च में लिया गया था फैसला

भेजा गया था प्रस्ताव
