किराएदारों, मकान मालिकों के लिए जरूरी खबर, अब आ रहा है नया कानून
2011 की जनगणना के अनुसार 1.1 करोड़ घर खाली हैं क्योंकि लोग अपना घर किराए पर देने में हिचकिचाते हैं. आदर्श किराया कानून से सभी कमियां दूरी होंगी और रियल एस्टेट क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा.
नई दिल्ली: देश में बहुत जल्द ही आदर्श किराया कानून (Model Tenancy Act) लागू हो जाएगा. अभी देश में किराए के घरों और मकानों को लेकर कोई ऐसा कानून नहीं है. सरकार का कहना है कि इस कानून के आने के बाद किराए के घरों को प्रोत्साहन मिलेगा. ये कानून किराएदार और मकान मालिक दोनों के फायदेमंद साबित होगा.
किराए का घर देने में खत्म होगी हिचकिचाहट

किराएदार को निकाल नहीं सकते

अचानक घर नहीं आ सकता मकान मालिक

कानून में किरायदारों के लिए क्या है

मकान मालिक दोगुना किराया मांग सकता है

कानून में मकान मालिकों के लिए क्या है

मकान के लिए किराएदार की भी जवाबदेही होगी

1. मसौदे में कहा गया है कि प्रॉपर्टी या बिल्डिंग के ढांचे की देखभाल के लिए किरायेदार और मकान मालिक दोनों ही जवाबदेह होंगे.
2. अगर मकान मालिक बिल्डिंग या फ्लैट के ढांचे में कुछ सुधार कराता है तो रेनोवेशन का काम खत्म होने के एक महीने बाद उसे किराया बढ़ाने की इजाजत होगी.
3. लेकिन किराया बढ़ाने से पहले किरायेदार की समति लेना भी जरूरी होगा
कानून को राज्य कर सकेंगे लागू
