RCS Scheme: 'उड़ान' से उड़ेगा आम आदमी, दिल्ली से बरेली के बीच हवाई सेवा की शुरुआत
RCS (Regional Connectivity Scheme) के तहत दिल्ली से यूपी के बरेली के बीच हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है. दिल्ली-बरेली रूट पर 72-600 विमान को लगाया जाएगा जिसमें एक बार में 70 यात्री सफर कर सकेंगे. एयर इंडिया (Air India) की सहयोगी कंपनी एयर एलाइंस (Air Alliance) दिल्ली और बरेली के बीच फ्लाइट सर्विस देगी.
अब उड़कर पहुंच सकेंगे बरेली

दिल्ली से बरेली की दूरी करीब 250 किलोमीटर है. अब तक दिल्ली और बरेली रेल सेवा और NH-24 के जरिए सड़क मार्ग से जुड़ा था. अब हवाई सेवा का फायदा भी दोनों शहरों के लोग उठा सकेंगे. सोमवार से दिल्ली-बरेली फ्लाइट सर्विस शुरू हो गई है. सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई.
'उड़ान' से उड़ेगा आम आदमी

किराया और टाइमिंग

त्रिशूल हवाई अड्डा बन गया हाईटेक

और चमकेगा बरेली का झुमका

बरेली उत्तर प्रदेश का एक महानगर है और इसका बॉलीवुड से भी रिश्ता रहा है. बरेली का झुमका और सुरमा देश-दुनिया में मशहूर है. बरेली में जरी का कारोबार भी काफी बड़े स्तर पर किया जाता है. बरेली का धार्मिक महत्व भी है. बरेली को नाथ नगरी भी कहा जाता है क्योंकि बरेली की चारों दिशाओं में Lord Shiva के बड़े-बड़े मंदिर हैं जिनमें वनखंडी नाथ , अलखनाथ , धोपेश्वर नाथ और मढ़ीनाथ मंदिर हैं. इसके अलावा आला हजरत की दरगाह भी बरेली में है जहां पूरी दुनिया से जायरीन जियारत करने पहुंचते हैं.