How To Check Fake Gold: आज (3 मई को) को देशभर में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) मनाई जा रही है. इस दिन लोग सोना खरीदना शुभ मानते हैं. अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेत के बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दामों में करीब 1200 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है. ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप असली और नकली सोने को आसानी से पहचान पाएंगे.
हॉलमार्क से असली सोने को पहचानना सबसे आसान है. भारत में BIS संस्था ग्राहकों को बेचे जा रहे आभूषण की गुणवत्ता स्तर की जांच करती है. इसलिए BIS हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें. अब यहां ध्यान दीजिए, यह देखना भी जरूरी है कि हॉलमार्क ओरिजनल है या नहीं? असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है और उस पर हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी लिखी होती है.
इसके लिए हार्डवेयर की दुकान से चुंबक लें और इससे सोने की जूलरी पर लगाएं. अगर यह चिपकता है तो आपका सोना असली नहीं है और अगर नहीं चिपकता तो यह असली है. क्योंकि सोना चुंबकीय धातु नहीं है. इसी तरह कुछ केमिकल और एसिड होते हैं, जिनके इस्तेमाल से सोने की गुणवत्ता परखी जा सकती है. सोने के संपर्क में आने के बाद इन पर कोई असर नहीं होता लेकिन अशुद्ध सोने के संपर्क में आने पर ये रिएक्ट करते हैं.
एक और सबसे आसान तरीका है पानी टेस्ट. इसके लिए एक गहरे बर्तन में 2 गिलास पानी डालें और सोने की जूलरी इस पानी में डाल दें. अगर आपका सोना तैरता है तो वो असली नही है. वहीं, आपकी जूलरी डूब कर सतह पर बैठ जाए तो असली है.
अगर आप खुद असली सोने के बारे में पता लगाना चाहते हैं तो आप इस एसिड टेस्ट से आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आप पिन से सोने पर हल्का सा खरोच लगाएं और फिर उस खरोच पर नाइट्रिक एसिड की एक बूंद डाले. नकली सोना तुरंत ही हरा हो जाएगा, जबकि असली सोने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
आप विनेगर की मदद से भी सोने की पहचान कर सकते हैं. विनेगर की कुछ बूंदों को सोने की ज्वेलरी पर डालें अगर इसका रंग में कोई बदलाव नहीं होता तो समझिए सोना असली है. वहीं, अगर इसका रंग बदलता है तो यह नकली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़