Advertisement
trendingPhotos807370
photoDetails1hindi

लोगों को खूब भा रही Hyundai i20 New, 40 दिनों में बुक हुईं 30 हजार कार

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की नई प्रीमियम हैचबैक कार i20 (Premium Hatchback i20) ने धूम मचा रखी है. लोगों को ये कार खूब पसंद आ रही है. जमकर बुकिंग हो रही है. 

i20 पर फिदा हुए लोग

1/5
i20 पर फिदा हुए लोग

हुंडई की नई प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 कुल तीन इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारी गई है. इसके एक वेरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का CRDi डीजल इंजन (Diesel Engine) है.  

पेट्रोल इंजन की ये है खासियतें

2/5
पेट्रोल इंजन की ये है खासियतें

पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर कप्पा और 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन (Petrol Engine) दिया है. यह कार 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) और 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (AT) के साथ उपलब्ध है.

इन वेरिएंट्स की सबसे ज्यादा बिक्री

3/5
इन वेरिएंट्स की सबसे ज्यादा बिक्री

ग्राहक सबसे ज्यादा नई i20 के Sportz, Asta और Asta (O) जैसे हाई-एंड वेरिएंट (High-End Variants) पसंद कर रहे हैं. इन वेरिएंट्स में कंपनी ने अत्याधुनिक फीचर्स (Features) शामिल किए हैं.  इस कार की सभी बुकिंग्स में करीब 85 फीसदी ग्राहकों ने इन वेरिएंट्स को ही चुना है. इन वेरिएंट्स में ब्लूलिंक, ऑक्सीबूस्ट एयर प्यूरिफायर, Bose के 7 स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स उपलब्‍ध कराए गए हैं. 

यह है कीमत

4/5
यह है कीमत

इसकी दिल्‍ली में एक्स-शोरूम कीमत (Ex-Showroom Prices) 6.8 लाख रुपये से लेकर 11.33 लाख रुपये के बीच है. Hyundai ने 5 नवंबर को नई i20 बाजार में उतारी थी.  यह भी पढ़ें: Kiss के जरिए कोरोना फैला रही है 22 साल की ये मॉडल, लोगों को कर रही संक्रमित 

भविष्य की जरूरतों के हिसाब से गाड़ी

5/5
भविष्य की जरूरतों के हिसाब से गाड़ी

हुंडई मोटर इंडिया के डायरेक्टर (Sales, Marketing & Services) तरुण गर्ग ने कहा कि i20 के नये मॉडल को कस्टमर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाड़ी को मॉर्डन टेक्नोलॉजी के साथ भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़