माइलेज मेंटेन रखना बहुत जरूरी होता है. आज हम आपको कई ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनके जरिए आप अपनी गाड़ी का माइलेज बेहतर कर सकते हैं. गाड़ी के अच्छे माइलेज के लिए गाड़ी के इंजन की सही केयर बहुत जरूरी है.
सर्विस के दौरान इंजन की रेग्युलर सर्विस कराएं. साथ ही इंजन ऑयल को चेक कराइए. अगर ऑयल काला हो गया हो तो नया ऑयल डलवाएं. जब भी बाइक स्टार्ट करें तो चोक के साथ स्टार्ट करें.
बाइक को हमेशा 40-50 किमी प्रति घंटे पर ही रखे, इससे बाइक का माइलेज बढ़ जाता है.
बाइक के ब्रेक्स का लगातार प्रयोग करने से इसके इंजन पर काफी ज्यादा लोड पड़ता है और इस कारण इसकी एवरेज भी कम होती है. इसलिए हमेशा ये सलाह दी जाती है कि ब्रेक्स का इस्तेमाल लगातार न करें.
गियर को सुझाए गए पैटर्न के मुताबिक ही बदलें ताकि फ्यूल की खपत कम हो और इंजन पर इसका असर न पड़े.
टायर्स की गाडी में मुख्य भूमिका होती है और इनके हवा के दवाब को अनुशंसित बनाए रखना बेहद ज़रूरी है नहीं तो आपकी गाडी के बैलेंस में असर पड़ सकता है. जहा एक तरफ इससे फ्रिक्शन पैदा होगी तो वहीं दूसरी ओर इससे फाॅर्स बढ़ेगा जिसकी वजह से आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
ओरिजिनल इंजन ऑयल के प्रयोग से आपकी बाइक की परफॉरमेंस हमेशा स्मूथ रहेगी. बाइक में और भी कई दिक्कतों से बचाव कर पाएंगे. स्पेयर पार्ट्स की बात की जाए तो हमेशा ही ये सुझाव दिया जाता है कि ओरिजिनल स्पेयर पार्ट्स से आप अपनी बाइक में किसी भी तरह के हुए वियर एंड टीयर से बच जाएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़