Kia EV6 की तस्वीरें जारी करने के बाद इसके लॉन्च को लेकर भी कयास लगने लग गए हैं. जल्द ही एक मेगा ऑनलाइन इवेंट के दौरान इसका वर्ल्ड प्रीमियर भी किया जाएगा. नई Kia EV6 एक डेडिकेटेड बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) है, जिसे कंपनी के नए इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर तैयार किया है.
कंपनी ने इसे एक क्रॉसओवर जैसा लुक दिया है, जो कि इसे काफी आकर्षक बनाता है. कंपनी ने इसे स्लीक डिजाइन और रेकिश विंडस्क्रिन दिया है. इसके अलावा कार के पिछले हिस्से में दिया गया LED टेल-लाइट्स इस कार की खूबसूरती को और भी बेहतर बनाता है.
Kia EV6 में उसकी अपनी पेटेंट नोज ग्रिल, स्लिक डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) और आकर्षक हेडलैंप दिया गया. पिछले हिस्से में कंपनी ने C-पिलर के साथ एयरोडायनमिक स्पोर्टी स्लोप दिया है.
इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका लंबा चौड़ा ऑडियो विजुअल नेविगेशन (AVN) सिस्टम है. ये सिस्टम स्टीयरिंग व्हील से होते हुए पूरे सेंटर डैशबोर्ड तक फैला हुआ है. ये पूरा यूनिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेंमेंट सिस्टम, नेविगेशन जैसी डिटेल को डिस्प्ले करता है. इसके अलावा इसमें पैसेंजर कंट्रोल HVAC (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडिशनिंग) सेटिंग्स दिए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसका पावरट्रेन और परफॉर्मेंस आने वाली Hyundai Ioniq 6 जैसा हो सकता है। हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इसमें E-GMP प्लेटफॉर्म इस्तेमाल किया गया है जो कार को सिर्फ 18 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज करता है. माना जा रहा है कि इसमें 72.6 kWh की क्षमता की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है. जो सिंगल चार्ज में ही 500 किलोमीटर तक चल सकती है
ट्रेन्डिंग फोटोज़