Kia ने अपनी इलेक्ट्रिक कार EV6 से उठाया पर्दा, तस्वीरें देखकर कह उठेंगे वाह क्या कार है!

Kia EV6 Elecric Car: दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी Kia मोटर्स भारत में अपने पैर तेजी से मजबूत कर रही है. Kia Motors अब इलेक्ट्रिक कारों पर दांव लगा रही है. इसलिए Kia ने पहली बार अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 की तस्वीरें पेश की हैं. इन तस्वीरों में पहली बार Kia EV6 एक्स्टीरियर और इंटीरियर को साफ तौर पर देखा जा सकता है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 15 Mar 2021-2:54 pm,
1/5

जल्द लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक कार Kia EV6

Kia EV6 की तस्वीरें जारी करने के बाद इसके लॉन्च को लेकर भी कयास लगने लग गए हैं. जल्द ही एक मेगा ऑनलाइन इवेंट के दौरान इसका वर्ल्ड प्रीमियर भी किया जाएगा. नई Kia EV6 एक डेडिकेटेड बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) है, जिसे कंपनी के नए इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर तैयार किया है.

2/5

क्रॉसओवर जैसा लुक

कंपनी ने इसे एक क्रॉसओवर जैसा लुक दिया है, जो कि इसे काफी आकर्षक बनाता है. कंपनी ने इसे स्लीक डिजाइन और रेकिश विंडस्क्रिन दिया है. इसके अलावा कार के पिछले हिस्से में दिया गया LED टेल-लाइट्स इस कार की खूबसूरती को और भी बेहतर बनाता है. 

3/5

एक्सटीरियर डिजाइन

Kia EV6 में उसकी अपनी पेटेंट नोज ग्रिल, स्लिक डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) और आकर्षक हेडलैंप दिया गया. पिछले हिस्से में कंपनी ने C-पिलर के साथ एयरोडायनमिक स्पोर्टी स्लोप दिया है. 

4/5

इंटीरियर डिजाइन

इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका लंबा चौड़ा ऑडियो विजुअल नेविगेशन (AVN) सिस्टम है. ये सिस्टम स्टीयरिंग व्हील से होते हुए पूरे सेंटर डैशबोर्ड तक फैला हुआ है. ये पूरा यूनिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेंमेंट सिस्टम, नेविगेशन जैसी डिटेल को डिस्प्ले करता है. इसके अलावा इसमें पैसेंजर कंट्रोल HVAC (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडिशनिंग) सेटिंग्स दिए गए हैं. 

5/5

ड्राइविंग रेंज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसका पावरट्रेन और परफॉर्मेंस आने वाली Hyundai Ioniq 6 जैसा हो सकता है। हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इसमें E-GMP प्लेटफॉर्म इस्तेमाल किया गया है जो कार को सिर्फ 18 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज करता है. माना जा रहा है कि इसमें 72.6 kWh की क्षमता की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है. जो सिंगल चार्ज में ही 500 किलोमीटर तक चल सकती है

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link