Advertisement
trendingPhotos1143683
photoDetails1hindi

Multibagger Penny Stocks: सिर्फ 8 रुपये तक के ये 4 मल्टीबैगर पेनी स्टॉक दे रहे बंपर रिटर्न, आपने खरीदा?

Top Multibagger Penny Stocks: रूस-यूक्रेन जंग के बीच वैश्विक शेयर बाजार का माहौल अब धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है. लेकिन फिर भी निवेशक सहमे हुए हैं. इस बीच कुछ पेनी स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में 10 रुपये तक के पेनी स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया. शेयर बाजार में निवेश करना रिस्क से भरा होता है, खासकर पेनी स्टॉक में निवेश बहुत जोखिम भरा होता है, लेकिन अगर ये शेयर चल निकले तो बंपर रिटर्न देते हैं. आज यहां हम आपको ऐसे ही 4 पेनी स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जिनके शेयरों की कीमत 1.90 रुपये से 7.55 रुपये तक है. लेकिन एक महीने में इनका रिटर्न 55 फीसद तक है. यानी ये शेयर आपको छप्पर फाड़ रिटर्न दे सकते हैं. 

राज रेयान कर रहा है धन की वर्षा

1/4
राज रेयान कर रहा है धन की वर्षा

इन चार पेनी स्टॉक्स में सबसे पहला नाम है- राज रेयान का (Raj rayon). राज रेयान के शेयर ने एक महीने में 55 फीसदी तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले 3 साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 4100 फीसदी का मुनाफा दिया है. इस अवधि में निफ्टी स्माल कैप 100 का रिटर्न महज 60.29% है. 

Zenith Birla का जोरदार रिटर्न

2/4
Zenith Birla का जोरदार रिटर्न

बंपर मुनाफा देने वाली पेनी स्टॉक्स की लिस्ट में अगला नाम है- Zenith Birla का. सोमवार को Zenith Birla के शेयर 1.80 रुपये पर बंद हुए हैं. इतना ही नहीं, इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 157 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. वहीं 3 साल में इस स्टॉक ने 200 फीसदी का छप्पर फाड़ रिटर्न दिया है. वहीं, एक महीने के भीतर यह स्टॉक 59 फीसद उछल चुका है. 

Alps Industries दे रहा बढ़िया रिटर्न

3/4
Alps Industries दे रहा बढ़िया रिटर्न

बंपर रिटर्न वाली पेनी स्टॉक की लिस्ट में अगला नाम है- Alps Industries का. सोमवार को Alps Industries के शेयर 3.60 रुपये पर बंद हुए. अगर एक महीने के प्रदर्शन को देखें तो इस शेयर ने 63.64 और एक हफ्ते में 24.14 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 111.76 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न दिया है. 

Radaan Media निवेशकों को कर रहा है मालामाल

4/4
Radaan Media निवेशकों को कर रहा है मालामाल

इस लिस्ट में अगला नाम है- Radaan Media का. इसके शेयर सोमवार को 1.90 रुपये पर बंद हुए. एक हफ्ते में यह स्टाक 15.15 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, एक महीने में यह शेयर 65.22 फीसद उछला है. अगर पिछले एक साल की बात करें तो इस शेयर ने अपने निवेशकों पर धन की बरसात कर चुका है. एक साल में इसने 123.53 फीसद का रिटर्न दिया है. लेकिन ध्यान रहे पिछले 3 सालों में इसने 36.67 फीसद का नुकसान भी कराया है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़