Advertisement
photoDetails1hindi

Stock To Buy: आज के ल‍िए एक्‍सपर्ट ने सजेस्‍ट क‍िए ये 4 शेयर, खरीद ल‍िए तो होगी धनवर्षा!

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. मार्केट अपने रिकॉर्ड लेवल से करीब 11 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा ग‍िर चुका है. मंगलवार को ग‍िरकर सेंसेक्‍स 54,364.85 अंक और न‍िफ्टी 16240 के स्‍तर पर बंद हुआ. हालांक‍ि बुधवार को बाजार में र‍िकवरी की उम्‍मीद की जा रही है.

1/5

यस स‍िक्‍योर‍िटीज के सीएमटी (टेक्‍न‍िकल एनालिस्ट) अम‍ित त्र‍िवेदी का कहना है क‍ि 16,100 के स्‍तर पर बाजार में कुछ सुधार आ सकता है. अम‍ित त्र‍िवेदी के अनुसार जानते हैं आज क‍िन शेयर में पैसा लगाने से आपको फायदा हो सकता है. यहां हम आपको शेयर और उनके टार्गेट के बारे में जानकारी देंगे.

2/5

ह‍िन्‍दुस्‍तान यूनिलीवर ल‍िम‍िटेड (HUL) के शेयर को आप 2170 रुपये के करीब खरीद सकते हैं. इसका स्‍टॉप लॉस 2120 रुपये और टार्गेट 2270 रुपये है. यानी आपको प्रत‍ि शेयर 100 रुपये का फायदा होने की गुंजाइश है. प‍िछले कुछ महीने में यह स्‍टॉक धीरे-धीरे ऊपर जा रहा है. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 2,859.30 रुपये है.

3/5

टायर बनानी वाली कंपनी CEAT भी आपको अच्‍छा मुनाफा दे सकती है. शेयर को आप 1090 रुपये के करीब खरीद सकते हैं. शेयर का स्‍टॉप लॉस 1,060 रुपये है और इसका टार्गेट 1,150 रुपये है. शेयर बाजार में ग‍िरावट के बावजूद यह स्‍टॉक 1,080 रुपये के स्‍तर पर बना हुआ है.

4/5

हाउस‍िंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी ल‍िमिटेड (HDFC Ltd.) के शेयर को आप 2,180 से 2,200 रुपये तक खरीद सकते हैं. इसका स्‍टॉप लॉस 2,140 रुपये और टार्गेट 2,350/2,400 रुपये है. प‍िछले करीब 20 कारोबारी सत्र में इस शेयर ने 25 प्रत‍िशत तक का करेक्‍शन क‍िया है. (Analyst: Kruti Shah, Equirus)

5/5

नविन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड (Navin Fluorine) के स्‍टॉक को आप 3,800-3,850 की रेंज में खरीद सकते हैं. प‍िछले कुछ सत्र में यह शेयर 4000 से 4200 रुपये की रेंज तक गया है. फ‍िर से यह शेयर यहां तक जा सकता है. (Analyst: Kruti Shah, Equirus)

(डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में न‍िवेश जोख‍िम के अधीन है. जी न्‍यूज आपको शेयर बाजार में न‍िवेश करने की सलाह नहीं देता. क‍िसी तरह का इनवेस्‍टमेंट करने से पहले एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़