Electric Scooter: सिंगल चार्ज में चलेगा 140 KM, लॉन्च हुआ Super Soco CPX स्कूटर, कीमत 4.34 लाख
पेट्रोल की बढ़ती कीमत की वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) की डिमांड लगातार बढ़ रही है. टू व्हीलर्स और कार निर्माता कंपनियां लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को ज्यादा से ज्यादा किफायती और कम्फर्ट बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Super Soco ने ऑस्ट्रेलिया में CPx स्कूटर लॉन्च किया है जिसकी डिलिवरी इस महीने के आखिर तक शुरू हो जाएगी. आइए जानते हैं इस नए स्कूटर की रेंज फीचर और खासियत के बारे में.
कीमत सुन कर रह जाएंगे दंग
ऑस्ट्रेलिया में इस Super Soco CPx स्कूटर को 7,690 AUD की कीमत में पेश किया गया है जो भारतीय मुद्रा में करीब 4.34 लाख रुपये है. कंपनी इसकी डिलिवरी इस महीने के आखिर में शुरू करेगी. हालांकि भारत में इस स्कूटर के आने की संभावना नहीं है.
Super Soco CPx की कीमत और खासियत
इस स्कूटर की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें रियर और फ्रंट दोनों में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक इनबिल्ट अलार्म, एक व्हील लॉकिंग फैसिलिटी भी मिलती है. यह तीन राइडिंग मोड्स ऑफर करता है.
Super Soco CPx की रेंज
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इसमें 75 किलोमीटर का रेंज मिलता है. लेकिन अगर आप सेकेंड बैटरी को जोड़ने के ऑप्शन को लेते हैं तो यह एक बार चार्ज करने पर 140 किलोमीटर का रेंज प्रदान कर सकता है. इसके परफॉर्मेंस भी जबरदस्त हैं. इसमें इलेक्ट्रिक हब मोटर और एक रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जिसे फास्ट चार्जर की मदद से 3-4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है.
Super Soco CPx के फीचर्स
Super Soco CPx की बनावट भी स्टाइलिश है. इसमें हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, उठी हुई विंडस्क्रीन, साइड में रिफ्लेक्टर्स और पिलियन ग्रैब रेल के साथ स्प्लिट-स्टाइल शीट बनी हुई है. इसके साथ इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रिवर्स बटन, ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप भी लगाया गया है.
तीन कलर शेड में हुई लॉन्च
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (E- Scooter) में कई चीजें मॉडिफाई की गई हैं. इसमें स्टाइलिश डिजाइन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. ये सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर तक का रेंज देता है. इसके अलावा इसमें फुल LED लाइटिंग सेटअप मिलता है. इसमें फैंटम ब्लैक, सोनिकल सिल्वर और टाइटेनियम ग्रे जैसे तीन कलर शेड में पेश किया है.