सिर्फ Video Call से हो जाएगा NPS से जुड़ा ये काम, कहीं जाने की जरूरत नहीं
NPS को ज्यादा से ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए PFRDA समय समय पर कई सहूलियतें देता रहता है, अब NPS की कई सुविधाओंको ऑनलाइन (Online) कर दिया गया है, ताकि कोरोनावायरस के दौर में लोगों को ऑफिस के चक्कर न लगाने पड़ें.
नई दिल्ली: National Pension Scheme (NPS) के ग्राहकों के अच्छी खबर है. पेंशन फंड रेगुलेटरी बॉडी (PFRDA) ने इस पेंशन स्कीम में निवेश करने वाले कस्टमर्स के लिए कई सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है. PFRDA ने कोरोनावायरस महामारी (Coronvirus Pandemic) को देखते हुए कस्टमर्स के लिए वीडियो आधारित कस्टमर्स आइडेंटिफिकेशन प्रोसेस (VCIP) की शुरुआत की है.
वीडियो के जरिए आइडेंटिफिकेशन (VCIP)

NPS के एक पेंशन स्कीम है, जिसमें आप रिटायरमेंट के लिए फंड इकट्ठा करते हैं. इस स्कीम के लिए अब सब्सक्राइबर्स को किसी नोडल ऑफिसर के सामने फिजिकली मौजूद रहने की जरूरत नहीं है. अगर आपको NPS में अपने निवेश को बंद करना चाहते हैं या निवेश शुरू करना चाहते हैं तो वैलिडेशन के लिए VCIP का इस्तेमाल किया जा सकेगा. यानि सिर्फ एक वीडियो कॉल से ही वैलिडेशन की प्रक्रिया पूरी हो सकती है.
नॉमिनी का नाम ऑनलाइन बदल सकेंगे

NPS सब्सक्राइबर्स को अपने नॉमिनी का नाम बदलने के लिए भी कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. सब्सक्राइबर अपना CRA सिस्टम को एक्सेस कर सकते हैं. लॉग इन पासवर्ड के जरिए वो अपनी निजी जानकारियां बदल सकते हैं. इसके लिए उन्हें demographic changes मेन्यू में जाना होगा. इसके बाद नॉमिनी में अपडेट या नॉमिनी की जानकारी जोड़ने के विकल्प को चुनना होगा.
e-sign के जरिए NPS रिकॉर्ड में होगा बदलाव

फिजिकली भी कर सकते हैं बदलाव
