अमेजन पे (Amazon App) के जरिए अगर आप गैस सिलेंडर का पैसा पेमेंट करते हैं तो आपको फ्लैट 50 रुपये वापस मिल जाएगा. अमेजन की तरफ से फिलहाल तीनों कंपनियों- इण्डेन गैस, एचपी गैस और भारत गैस के कस्टमर्स को यह ऑफर दिया जा रहा है.
कैशबैक पाने के लिए सबसे पहले अमेजन ऐप के पेमेंट ऑप्शन में जाकर अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर को चुनें और यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी नंबर डालें. (फोटो साभार - amazon.in)
जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर या एलपीडी (LPG) नंबर डालेंगे, एक एक्टिव बुकिंग के लिए पेमेंट करने का ऑप्शन सामने आ जाएगा. आप सीधे पेमेंट कर सकते हैं या फिर नया क्रिएट कर सकते हैं. याद रखें, पेमेंट आपको अमेजन पे (Amazon Pay) के जरिये करना है. (फोटो साभार - amazon.in)
एक बार एक्टिव बुकिंग (Active booking) के लिए पेमेंट होने के बाद आपको गैस वितरण कंपनी की ओर से बुकिंग आईडी मिलेगा. इसका मतलब ये हुआ कि अब गैस सिलेंडर के लिए भुगतान हो चुका है. (फोटो साभार - amazon.in)
अमेजन से पेमेंट कंफर्म होने के बाद गैर वितरण कंपनी आपके घर में सिलेंडर की डिलीवरी कर देगा. इस तरह पेमेंट करने पर आप 50 रुपये का फ्लैट कैशबैक हासिल कर सकते हैं. (फोटो साभार - amazon.in)
ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ही अमेजन ये ऑफर लाया है. लेकिन बताते चलें कि ये ऑफर इस महीने के अंत तक यानि 31 अगस्त तक ही लागू है. यह ऑफर अमेजन के जरिये पहली बार गैस सिलेंडर के लिए है. (PTI)
ट्रेन्डिंग फोटोज़