LPG सिलेंडर पर मिल रहा है 50 रुपये का कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

अमेजन पे (Amazon App) के जरिए अगर आप गैस सिलेंडर का पैसा पेमेंट करते हैं तो आपको फ्लैट 50 रुपये वापस मिल जाएगा. अमेजन की तरफ से फिलहाल तीनों कंपनियों- इण्डेन गैस, एचपी गैस और भारत गैस के कस्टमर्स को यह ऑफर दिया जा रहा है.

Mon, 24 Aug 2020-2:33 pm,
1/5

STEP1: Amazon App पर अपनी गैस वितरण कंपनी को चुनें

कैशबैक पाने के लिए सबसे पहले अमेजन ऐप के पेमेंट ऑप्शन में जाकर अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर को चुनें और यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी नंबर डालें. (फोटो साभार - amazon.in)

2/5

STEP2: ऐसे करें पेमेंट

जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर या एलपीडी (LPG) नंबर डालेंगे, एक एक्टिव बुकिंग के लिए पेमेंट करने का ऑप्शन सामने आ जाएगा. आप सीधे पेमेंट कर सकते हैं या फिर नया क्रिएट कर सकते हैं. याद रखें, पेमेंट आपको अमेजन पे (Amazon Pay) के जरिये करना है. (फोटो साभार - amazon.in)

3/5

STEP3: ऐसे चलेगा बुकिंग कंफर्म होने का पता

एक बार एक्टिव बुकिंग (Active booking) के लिए पेमेंट होने के बाद आपको गैस वितरण कंपनी की ओर से बुकिंग आईडी मिलेगा. इसका मतलब ये हुआ कि अब गैस सिलेंडर के लिए भुगतान हो चुका है. (फोटो साभार - amazon.in)

4/5

STEP4: एलपीजी गैस की हो जाएगी डिलीवरी

अमेजन से पेमेंट कंफर्म होने के बाद गैर वितरण कंपनी आपके घर में सिलेंडर की डिलीवरी कर देगा. इस तरह पेमेंट करने पर आप 50 रुपये का फ्लैट कैशबैक हासिल कर सकते हैं. (फोटो साभार - amazon.in)

5/5

सिर्फ अगस्त के आखिरी तक है ऑफर

ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ही अमेजन ये ऑफर लाया है. लेकिन बताते चलें कि ये ऑफर इस महीने के अंत तक यानि 31 अगस्त तक ही लागू है. यह ऑफर अमेजन के जरिये पहली बार गैस सिलेंडर के लिए है. (PTI)  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link