रेलमंत्री ने कहा कि अगर कोई दलाल आपको टिकट बेचने के कोशिश करता है तो आप इसकी शिकायत रेलवे के अधिकारियों और RPF से कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: रेलमंत्री पीयूष गोयल ने सबसे अपील की है कि टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई में साथ दें. बता दें, रेलवे यात्रियों की हमेशा यही शिकायत रहती है कि दलालों की वजह से उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिलता है. टिकट काउंटर खुलते ही दलाल रेलवे अधिकारियों की मदद से चंद मिनट के भीतर बुकिंग कर लेते हैं और साधारण पैसेंजर्स को निराश होना पड़ता है. ज्यादातर पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट के लिए दलालों से संपर्क करना पड़ता है, जिसकी वजह से उनका धंधा फलता-फूलता जा रहा है. दलाल पैसेंजर्स से ज्यादा रकम वसूलते हैं.
रेलमंत्री ने कहा कि अगर कोई दलाल आपको टिकट बेचने के कोशिश करता है तो आप इसकी शिकायत रेलवे के अधिकारियों और RPF से कर सकते हैं. पीयूष गोयल ने तो यहां तक कहा कि दलालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और अगर अधिकारी एक्शन नहीं लेता है तो रेलवे के अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी.