Alto K10 का निर्यात अफ्रीका, लातिनी अमेरिका व पश्चिम एशिया में करेगी मारुति
Advertisement

Alto K10 का निर्यात अफ्रीका, लातिनी अमेरिका व पश्चिम एशिया में करेगी मारुति

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की योजना अपनी अगली पीढ़ी की छोटी कार ऑल्टो के10 का निर्यात अफ्रीका, लातिनी अमेरिका व पश्चिम एशिया को करने की है।

Alto K10 का निर्यात अफ्रीका, लातिनी अमेरिका व पश्चिम एशिया में करेगी मारुति

कोच्चि : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की योजना अपनी अगली पीढ़ी की छोटी कार ऑल्टो के10 का निर्यात अफ्रीका, लातिनी अमेरिका व पश्चिम एशिया को करने की है।

केरल में इस मॉडल को लॉन्च किए जाने के बाद कंपनी के उपाध्यक्ष (पार्ट्स) अमिताव राय ने कहा, हमारा इरादा ऑल्टो के10 का निर्यात अफ्रीका, पश्चिम एशिया व लातिनी अमेरिका को करने का है।

उन्होंने बताया कि पिछले साल मारुति ने देश में 11 लाख कारें बेचीं। कंपनी इस साल बिक्री में 10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रही है। उन्होंने कहा कि केरल निश्चित रूप से छोटी कारों का बाजार है। राय ने कहा कि राज्य में हर माह बिकने वाली 9,000 कारों में से 3,000 ऑल्टो होती हैं।

Trending news