PM Kisan Samman Nidhi : यूपी सरकार की तरफ से अपात्र किसानों की लिस्ट तैयार करके अपात्र किसानों से पीएम किसान निधि की राशि वसूल करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए सरकार ने तीन महीने का समय तय किया है.
Trending Photos
PM Kisan Samman Nidhi : पीएम किसान निधि (PM Kisan Nidhi) के लाभार्थियों को 11वीं किस्त का इंतजार है. 11वीं किस्त के 2000 रुपये अप्रैल से जुलाई के बीच किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे. सरकार ने इसके लिए 31 मई तक ई-केवाईसी (e-kyc) कराने की अंतिम तिथि तय की है. अब उत्तर प्रदेश में तीन लाख से ज्यादा अपात्र किसानों को पीएम किसान निधि का लाभ मिलने का मामला सामने आया है.
इस लिस्ट में ऐसे किसान भी हैं, जो इनकम टैक्स अदा करते हैं. इसके अलावा मृतक किसानों के खातों में भी पैसे क्रेडिट होने का मामला सामने आया है. ऐसे किसानों से किस्त की वापस वसूली के लिए सरकार ने तीन तीन महीने का समय तय किया है.
आपको बता दें किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये भेजे जाते हैं. यह योजना केंद्र सरकार की तरफ से दिसंबर 2018 में लागू की गई थी. 6000 रुपये को दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में लाभार्थियों के खाते में भेजा जाता है. योजना के तहत देशभर में 12.5 करोड़ किसान फायदा उठा रहे हैं.
यूपी में इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या ढाई करोड़ है. सरकार ने योजना के लाभार्थियों का जिले के हिसाब से सत्यापन कराया तो पता चला कि मृतक किसानों के खाते में भी पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं. साथ ही कई ऐसे भी लोगों को भी योजना का फायदा मिल रहा है जो आयकर देते हैं.
ऐसे किसानों को अपात्र की श्रेणी में रखकर 3 महीने में वसूली के आदेश दिए गए हैं. अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने अपात्र किसानों का नाम लिस्ट से हटाने और मृतक किसानों की जगह नए किसानों को शामिल करने का आदेश दिया है.
सरकार की तरफ से ई-केवाईसी कराने के लिए 31 मई की अंतिम तिथि तय की गई है. अब आप ई-केवाईसी अपने मोबाइल और लैपटॉप से भी कर सकते हैं. पहले इस सुविधा को बंद कर दिया था लेकिन अब फिर से शुरू कर दिया है.