PM kisan: किसानों के लिए खुशखबरी! अब हर साल 6000 के साथ मिलेंगे 36000 रुपये, जल्दी कर लें ये काम
Advertisement
trendingNow11065718

PM kisan: किसानों के लिए खुशखबरी! अब हर साल 6000 के साथ मिलेंगे 36000 रुपये, जल्दी कर लें ये काम

PM kisan Man dhan Yojna: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है. अब किसानों को इस योजना के तहत हर महीने 3000 रुपये मिल सकते हैं. और इसके लिए आपको कोई दस्तावेज भी नहीं देना होगा.

PM Kisan Latest News

नई दिल्ली:PM kisan Man dhan Yojna: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है. किसानों को इस योजना के तहत हर महीने 3000 रुपये मिल सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई दस्तावेज भी नहीं देना होगा. पीएम किसान योजना के तहत अब तक किसानों को 2000 की तीन किस्त यानी सालाना 6000 रुपये मिलते हैं. लेकिन इस योजना के तहत अब आपको सालाना 36000 रुपये मिल सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया. 

  1. किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी
  2. अब हर साल 6000 के साथ मिलेंगे 36000 रुपये
  3. सरकार किसानों की कर रही है आर्थिक मदद 

अब आप पा सकते हैं 36000 रुपये

पीएम किसान मानधन योजना (PM kisan Man dhan Yojna Benefits) के अंतर्गत किसानों को हर महीने पेंशन दी जाती है. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये यानी साल के 36000 रुपये किसानों को पेंशन दी जाती है. दरअसल, मोदी सरकार किसानों को आर्थिक मदद के लिए ये राशि देती है. आइए जानते हैं आप कैसे इस योजना में मामूली पैसे जमा कर गारंटीड पेंशन पा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-  नए फाइनेंशियल ईयर से बदल जाएगा आपका सैलरी स्ट्रक्चर, जानिए कौन फायदे में, किसे नुकसान?

जरूरी दस्तावेज 

केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी. जैसे आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल आदि. लेकिन अगर आप पीएम किसान का फायदा ले रहे हैं तो इसके लिए आपको कोई भी एक्सट्रा डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है. इस योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक के किसान निवेश कर सकते हैं. इसमें उम्र के हिसाब से निवेश की रकम तय की गई हुई है. 

इस योजना का फायदा किसे मिलेगा?

1. इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष तक का कोई भी किसान ले सकता है.
2. इसके लिए अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन होनी चाहिए.
3. इसमें कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक के किसानों को 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक निवेश करना होगा, जो किसान की उम्र पर निर्भर है.
4. 18 साल की उम्र में जुड़ने वाले किसानों को मासिक अंशदान 55 रुपये देना होगा.
5. अगर किसी किसान की उम्र 30 साल है तो उन्हें 110 रुपये जमा करने होंगे.
6. अगर आप 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news