IT सॉल्यूशन और इनोवेशन के मामले में भारत का दुनिया में मुकाबला नहीं है. प्रधानमत्री का ये भरोसा अपने देश के युवाओं पर ऐसे ही नहीं है. उन्होंने इस बात को देखा और खुद परखा भी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: IT सॉल्यूशन और इनोवेशन के मामले में भारत का दुनिया में मुकाबला नहीं है. प्रधानमत्री का ये भरोसा अपने देश के युवाओं पर ऐसे ही नहीं है. उन्होंने इस बात को देखा और खुद परखा भी है. पीएम मोदी (PM Modi) ने आज अपने मन की बात (mann ki baat) के दौरान बताया कि 'इस महीने की शुरुआत में, देश के युवाओं के सामने, एक app innovation challenge रखा गया. इस आत्मनिर्भर भारत app innovation challenge में हमारे युवाओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया. करीब 7 हजार entries आईं, उसमें भी, करीब-करीब दो तिहाई ऐप्स टियर-2 और टियर-3 शहरों के युवाओं ने बनाए हैं. ये आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) के लिए, देश के भविष्य के लिए, बहुत ही शुभ संकेत है.
उन्होंने बताया कि 'आत्मनिर्भर app innovation challenge के नतीजे देखकर आप ज़रूर प्रभावित होंगे. काफी जाँच-परख के बाद, अलग-अलग कैटेगरी में, लगभग दो दर्जन ऐप्स को अवॉर्ड भी दिए गये हैं. आप जरूर इन ऐप्स के बारे में जानें. आइए आपको बताते हैं कि पीएम मोदी ने जिन ऐप्स के बारे में बताया वो कौन से हैं, और उनसे आप क्या कर सकते हैं
Step set go
ये एक फिटनेस ऐप है. आप कितना चले, कितनी कैलोरी घटाई, ये सारा हिसाब ये ऐप आपको बताता है. ये ऐप आपको फिट रहने के लिए प्रोत्साहित भी करता है
Ask सरकार
इस ऐप में ChatBot के जरिए आप बात कर सकते हैं और किसी भी सरकारी योजना के बारे में सही जानकारी टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो के जरिए हासिल कर सकते हैं.
KOO
ये एक माइक्रोब्लॉगिंग ऐप है, इसमें, हम, अपनी मातृभाषा में टेक्स्ट, वीडियो और ऑडियो के जरिए अपनी बात रख सकते हैं.
Kutuki
कुटुकी किड्स लर्निंग ऐप है. ये खास तौर पर छोटे बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें गानों और कहानियों के जरिए बात-बात में बच्चे गणित, विज्ञान को सीख सकते हैं. इसमें एक्टिविटीज और गेम्स भी हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि 'आज, जब हम देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं, तो, हमें, पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना है, हर क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाना है'
ये भी पढ़ें: PF का पैसा निकालना चाहते हैं, घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में मोबाइल से हो जाएगा काम
ये भी देखें-