'कालेधन की पनाहगाहें खत्म करें, आर्थिक अपराधियों का प्रत्यर्पण सुनिश्चित करें'
Advertisement

'कालेधन की पनाहगाहें खत्म करें, आर्थिक अपराधियों का प्रत्यर्पण सुनिश्चित करें'

वित्तीय क्षेत्र की संचालन व्यवस्था को कारगर बनाने में भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ कार्रवाई के केंद्रीय महत्व पर बल देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के सममूह जी20 देशों के नेताओं से कहा कि वे आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाहें खत्म करें, मनी लांडरिंग करने वालों को बिना शर्त प्रत्यर्पित करें और भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने वाली अत्यधिक बैंकिंग-गोपनीयता समाप्त करें।

फाइल फोटो

हांगझोउ: वित्तीय क्षेत्र की संचालन व्यवस्था को कारगर बनाने में भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ कार्रवाई के केंद्रीय महत्व पर बल देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के सममूह जी20 देशों के नेताओं से कहा कि वे आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाहें खत्म करें, मनी लांडरिंग करने वालों को बिना शर्त प्रत्यर्पित करें और भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने वाली अत्यधिक बैंकिंग-गोपनीयता समाप्त करें।

पूर्वी चीन के इस शहर में आयोजित जी20 सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन मोदी ने अपने भाषण में कहा ‘जी20 की कोशिश होनी चाहिए कि भ्रष्टाचार तथा काले धन को रत्ती-भर भी बर्दाशत न किया जाए, प्रशासन, नीति तथा संधि में कोई खामी न हो और जरूरी कार्रवाई के प्रति पूरी प्रतिबद्धता हो।’ 

मोदी ने कहा कि ‘भ्रष्टाचार, काला धन और कर चोरी के खिलाफ कार्रवाई वित्तीय क्षेत्र के कारगर संचालन के लिए बहुत जरूरी है।’ 

उन्होंने कहा कि ‘इसके लिए हमें आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह खत्म करने, धन शोधन करने वालों का पीछा कर उन्हें पकड़े और उनका बिना शर्त प्रत्यर्पण करने, जटिल अंतरराष्ट्रीय नियमों के जाल को तोड़ने तथा अत्यधिक बैंकिंग गोपनीयता खत्म करने के लिए प्रयास करने की जरूत है जो भ्रष्टाचार और उनके कारनामों पर पर्दा डालते हैं।’

 

Trending news