गाजियाबाद और दिल्ली-NCR के लोगों को पीएम देंगे सौगात, हिंडन एयरपोर्ट अप्रैल से शुरू
Advertisement
trendingNow1503637

गाजियाबाद और दिल्ली-NCR के लोगों को पीएम देंगे सौगात, हिंडन एयरपोर्ट अप्रैल से शुरू

हिंडन एक डिफेंस एयरपोर्ट है. रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत यहां से विमान उड़ान भरेंगी.

पीएम मोदी उस दिन करीब 2000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. (फाइल)

गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को गाजियाबाद के दौरे पर हैं. जानकारी के मुताबिक वे हिंडन सिविल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वे वैशाली-मोहननगर न्यू बस स्टैंड, गाजियाबाद मेट्रो का भी उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद हिंडन एयरपोर्ट से अब देश के अलग-अलग शहरों की सीधी फ्लाइट 8 मार्च के बाद शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी के समीकरण को साधने के लिए पीएम मोदी जुट चुके हैं.

इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. बारिश को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल लगाए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी उस दिन करीब 2000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और 30 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई अन्य नेता भी मौजूद होंगे. इस कार्यक्रम में दो लाख लोगों की भीड़ इकट्ठा होने की उम्मीद है.

कांग्रेस के गढ़ में राहुल पर मोदी का निशाना, बोले- AK-203 राइफल होगी अमेठी की नई पहचान

बता दें यह एक डिफेंस एयरपोर्ट है. रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हिंडन एयरबेस पर 80 सीटों वाले जहाज उड़ान भरेंगे. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा हैं कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में इस एयरपोर्ट से उड़ान भरना शुरू हो जाएगी. इसके लिए 15 मार्च से ऑनलाइन टिकट बुकिंग हो सकेगी. एयरपोर्ट टर्मिनल पर पहली उड़ान कर्नाटक के हुबली एयरपोर्ट के लिए होगी

Trending news