PNB धोखाधड़ी मामला: मेहुल चोकसी की 24.77 करोड़ की संपत्ति जब्त
Advertisement

PNB धोखाधड़ी मामला: मेहुल चोकसी की 24.77 करोड़ की संपत्ति जब्त

पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मामले में यह कार्रवाई धनशोधन निवारक कानून 2002 के तहत की गई है. 

मेहुल चौकसी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की कुल 24.77 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त की है जिसमें कीमती वस्तुएं, वाहन और बैंक खाते शामिल हैं.

पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मामले में यह कार्रवाई धनशोधन निवारक कानून 2002 के तहत की गई है. 

ईडी ने चोकसी की दुबई स्थित तीन व्यावसायिक संपत्तियां, कीमती वस्तुएं, एक मर्सिडीज बेंज ई-280 और मियादी जमा राशि जब्त की है.  चोकसी ने पिछले साल एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी. 

चोकसी के खिलाफ अपराध कुल मूल्य 6,097.73 करोड़ रुपये है. ईडी ने अब तक 2,534.7 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी द्वारा मामले में चोकसी और नीरव मोदी के खिलाफ जांच की जा रही है.

ईडी ने चोकसी के प्रत्यर्पण की मांग की है और ईडी की मांग पर मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है.

Trending news