PNB ने डिपॉजिट पर ब्याज दरों में की कटौती, जानें नई दरें
Advertisement

PNB ने डिपॉजिट पर ब्याज दरों में की कटौती, जानें नई दरें

बैंक ने डिपॉजिट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स तक की कटौती की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 7-14 दिन और 15-29 दिन मैच्योरिटी पर 4.5 फीसदी ब्याद दर दी जा रही है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है. नई दर आज से लागू हो गई है. बैंक ने डिपॉजिट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स तक की कटौती की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 7-14 दिन और 15-29 दिन मैच्योरिटी पर 4.5 फीसदी ब्याद दर दी जा रही है. सीनियर सिटीजन के लिए ब्याद दर 5 फीसदी है. पहले इस अवधि के लिए 2 करोड़ तक डिपॉजिट पर 5 फीसदी और 5.5 फीसदी ब्याद दर मिल रही थी.

30-45 दिनों के डिपॉजिट पर ब्याज दर 4.5 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 5 फीसदी है. 46-90 दिनों के लिए ब्याज दर 5.5 फीसदी और 6 फीसदी है. 91-179 दिनों के लिए भी ब्याज दर 5.5 फीसदी और 6 फीसदी है. 180-270 दिनों के लिए ब्याज दर 6 फीसदी और 6.5 फीसदी है. 271 दिनों से एक साल के लिए ब्याज दर 6.25 फीसदी और 6.75 फीसदी है. 

1-3 साल के मैच्योरिटी पीरियड पर बैंक ने ब्याद दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है. अब इस अवधि के लिए ब्याज दर 6.5 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 7 फीसदी है. 3-5 साल के लिए भी ब्याज दर 6.5 फीसदी और 7 फीसदी है. यही ब्याज दर 5 से 10 साल के लिए भी है.

Trending news